18 केंद्र में कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

गौतमबुद्ध नगर में पुलिस भर्ती परीक्षा जारी : 18 केंद्र में कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

18 केंद्र में कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

Google Images | Symbolic Image

Greater Noida News : पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। सेंटरों पर सभी तैयारी पूरी की चुकी है। प्रत्येक सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है। जिनकी मॉनिटरिंग के कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी।

पहली पाली सुबह से शुरू
पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चल रही है। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। एक पाली में 7416 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा आज और कल होनी है। गौतमबुद्धनगर में परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पुलिस भर्ती बोर्ड के मानक के अनुसार पुलिस केन्द्र प्रभारी एवं सीसीटीवी प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके साथ केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां आवश्यक पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है।

एक हजार पुलिसकर्मी रहे तैनात
कुल एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती सुरक्षा के लिहाज से की गई है। पांच सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती परीक्षा केंद्रों के बाहर जबकि अन्य की मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों समेत अन्य जगहों पर की गई। जिला पुलिस के अलावा एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियों की भी केंद्रों पर नजर रही। केंद्रों में करीब 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पहली पाली की परीक्षा जब शुरू हुई तो पुलिस ने छात्रों की गहन तलाशी ली। कुछ आपत्तिजनक सामान न होने की जब पुष्टि हो गई तभी छात्रों को बायोमेट्रिक चेकिंग के लिए जाने दिया गया।
 

आला अधिकारी पहुंचे परीक्षा केंद्र
पुलिस ने केंद्र प्रबंधन समेत अन्य एजेंसियों से भी इस दौरान समन्वय स्थापित किया। पुलिस अधिकारी अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा की वजह से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया। एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा रही है। कहीं कोई भी ऐसी चीज नहीं घटी जो आपत्तिजनक और संदिग्ध हो। कई लेयर में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार से परीक्षा में सेंध न लगाई जा सकी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.