पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर 33 पशुओं को कैद से रिहा कराया, दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर 33 पशुओं को कैद से रिहा कराया, दो गिरफ्तार

पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर 33 पशुओं को कैद से रिहा कराया, दो गिरफ्तार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

  • -राजस्थान से गाजियाबाद जा रहे थे मवेशी
  • -ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक खराब हुआ 
  • -तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे
गौतमबुद्ध नगर की कासना कोतवाली पुलिस ने पशुओं से भरा एक ट्रक बरामद किया है। आरोपी राजस्थान से ट्रक में पशुओं को लादकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए गाजियाबाद ले जा रहे थे। अचानक सिरसा टोल के पास ट्रक खराब हो गया। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन फरार हो गए।

कासना कोतवाली पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। एक पुलिस कर्मी ने बताया कि ट्रक में 33 पशु क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने घंघोला गांव के पास ग्रामीणों की मदद से ट्रक में भरे पशुओं को उतार दिया गया। पुलिस ने ट्रक से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आस मोहम्मद, निवासी-फिरोजपुर जिला-नूंह, हरियाणा और मुस्तफा, निवासी-पुंछ, जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। 

इनके तीन साथी ताहिर, रेहान और शहजाद फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पशुओं को राजस्थान से गाजियाबाद एक कसाईखाना में कटान के लिए ले जा रहे थे। कासना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.