ग्रेटर नोएडा में पुलिस वाले छिपा रहे हैं घटनाएं, नाराज डीसीपी ने दिया एक्शन का अल्टीमेटम

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में पुलिस वाले छिपा रहे हैं घटनाएं, नाराज डीसीपी ने दिया एक्शन का अल्टीमेटम

ग्रेटर नोएडा में पुलिस वाले छिपा रहे हैं घटनाएं, नाराज डीसीपी ने दिया एक्शन का अल्टीमेटम

Social Media | DCP Amit Kumar

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट (GB Nagar Police Commissionerate) में ग्रेटर नोएडा जोन के थाना और चौकी इंचार्ज आपराधिक घटनाओं को उच्चाधिकारियों से छिपा रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। डीसीपी अमित कुमार की ओर से सभी थानाध्यक्षों, सहायक पुलिस आयुक्त और चौकी इंचार्ज को एक आदेश भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि छोटी से छोटी घटना के बारे में तत्काल जानकारी दी जाए। अगर भविष्य में आपराधिक वारदातों और सूचनाओं को छिपाने का प्रयास किया गया तो जिम्मेदार पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने आदेश में लिखा है, "ग्रेटर नोएडा जोन के थाना क्षेत्रों में घटित होने वाली घटनाओं को चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त समय पर अवगत नहीं करवा रहे हैं। संज्ञान में आने पर जब पूछा जाता है तो छोटी घटना होना या पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं मिलने की जानकारी दी जाती है। यह प्रवृत्ति उचित नहीं है।" डीसीपी ने अपने आदेश में आगे लिखा है, "ग्रेटर नोएडा के चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और उनके पर्यवेक्षण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया जाता है कि भविष्य में घटित होने वाली छोटी से छोटी घटना के बारे में मुझे अवगत करवाया जाए। यदि भविष्य में किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी ने संज्ञान में आई घटना के बारे में जानकारी नहीं दी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.