Greater Noida News : हाल ही में एक आंकड़ा जारी हुआ है, जिसमें पता चला है कि ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले 6 महीनों में से केवल चार दिन ही साफ हवा शहर के लोगों को मिली है। यह काफी चिंताजनक विषय हैं। ग्रेटर नोएडा में बढ़ रही तेजी से आबादी और कारखानों की वजह से हवा प्रदूषण हो चुकी है। यह डाटा सेंटर फॉर रिसर्च ओं एनर्जी एंड क्लीन एयर की तरफ से जारी हुआ है।
हालत पर एक नजर
रिपोर्ट में बताया गया है कि जनवरी 2024 से लेकर जून 2024 के बीच महज चार दिन ही ग्रेटर नोएडा की जनता को शुद्ध हवा मिली है। इसके अलावा 47 दिन संतोषजनक स्थिति, 58 दिन मध्य स्थित, 31 दिन खराब और 39 दिन बेहद खराब रहे। इन 6 महीनों में 50 दिन तक ग्रेटर नोएडा प्रदूषित शहर में टॉप में रहा।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी काफी चिंतित
आपको बता दें कि प्रदूषण का स्तर ग्रेटर नोएडा में काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी काफी चिंतित रहता है। ग्रेटर नोएडा में लाखों की आबादी है, जिनमें से काफी लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। ऐसे लोगों के लिए यह जहरीली हवा खतरे से खाली नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ लगाना काफी आवश्यक है, इसको लेकर अभियान भी चलाए जाते हैं। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा शहर में एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में प्रदूषण को रोकने का काम करेंगे।