Tricity Today | प्रवीण शर्मा बने प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष
Greater Noida News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यसमिति का अधिवेशन और निर्वाचन सोमवार को ग्रेटर नोएडा में शिक्षक भवन तुगलपुर में हुआ है। डेलीगेट सूची में शामिल सभी 211 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। जिला कार्यसमीति का चुनाव सम्पन्न कराया गया। चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा और चुनाव पर्यवेक्षक यशपाल सिंह रहे। प्रवीन शर्मा को जिलाध्यक्ष और जिलामंत्री के पद पर गजन भाटी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिक्षक नेता प्रवीण शर्मा को उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया है। गजन भाटी जिला मन्त्री चुने गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर हेमराज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल नागर और बलेराम नागर आदि 22 सदस्य र्निविरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। कुल मिलाकर पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जिला अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला कार्यसमीति शिक्षक हित मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूत बनाने का कार्य करेगी।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रवीन शर्मा और जिलामंत्री गजन भाटी ने कहा कि शिक्षक हित में खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अशोक शर्मा पूर्व मंडलिक मंत्री, पूर्व अध्यक्ष मुनीराम भाटी, जिला उपाध्यक्ष ज्योतिम पाण्डे, अमर भाटी, दीवान सिंह, अनु शर्मा, रजनी यादव, मीना यादव, सुमन पटेल, सतीश पिलवान, अनिल चोधरी, मुनीश चौधरी, बृजेश पाल, श्वेता वर्मा, विनोद ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी, स्मिता सिंह, मंत्री वेद प्रकाश गौतम, चंदा कुमारी, रेदास सिंह, मजिया सुल्ताना, सतीश नागर, भूपेंद्र नागर, समरेश रावल, सुरेश नागर, दिवान सिंह, विनोद ठाकुर और अरविन्द शर्मा सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।