नमो भारत ट्रेन को लाने की तैयारी तेज, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में शुरू हलचल

Ghaziabad to Noida Airport : नमो भारत ट्रेन को लाने की तैयारी तेज, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में शुरू हलचल

नमो भारत ट्रेन को लाने की तैयारी तेज, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में शुरू हलचल

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का पहला कॉरिडोर शुरू कर दिया गया। यह परियोजना अब जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। इसके तहत गाजियाबाद के सिद्धार्थ नगर से होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर अल्फा-1 और कासना होते हुए एयरपोर्ट तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।

20,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे
राज्य सरकार ने गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद पिछले साल सितंबर 2024 में इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार को भेजी गई। डीपीआर में लिखा गया है कि इस 72.4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर 22 स्टेशन होंगे। जिनमें 11 नमो भारत और 11 मेट्रो स्टेशन होंगे। भविष्य में इन स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 35 तक की जा सकती है। इस ट्रैक पर नमो भारत और मेट्रो दोनों ट्रेनें छह-छह बोगियों के साथ चलेंगी। निर्माण कार्य का लक्ष्य वर्ष 2031 तक पूरा करना है। जिसकी कुल लागत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होकर गुजरेगी नमो भारत रेल
इस परियोजना के तहत एक्वा मेट्रो लाइन को भी नमो भारत ट्रेन से जोड़ा जाएगा। नोएडा के सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा। जिससे भविष्य में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े नमो भारत ट्रेन के ट्रैक से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में जुड़ जाएगा।

एलआरटी का भी होगा संचालन
नमो भारत और मेट्रो ट्रैक पर लाइट ट्रांजिट ट्रेन (एलआरटी) का भी संचालन किया जाएगा। यह एलआरटी ट्रेन फिल्म सिटी से सीधे एयरपोर्ट के लिए चलेगी। जिसकी रफ्तार 21 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। नमो भारत ट्रेन की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे और मेट्रो की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। एलआरटी का समय 8 मिनट और नमो भारत ट्रेन का समय 7 मिनट होगा।

कैसा होगा ट्रैक और कितने लाख लोग करेंगे यात्रा
पहले चरण में गाजियाबाद से सेक्टर और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इकोटेक-6 तक 39.39 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा। दूसरे चरण में सेक्टर इकोटेक-6 से एयरपोर्ट तक 32.90 किलोमीटर ट्रैक अलग-अलग बनाए जाने की योजना थी, लेकिन अब इसे एक साथ बनाने का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना के तहत 2031 तक रूट पर 3.09 लाख यात्री होने का अनुमान है। इस परियोजना के आसपास क्षेत्र में 1,55,281 फ्लैट और 3500 किसानों के प्लॉट आने का अनुमान है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.