Tricity Today | राष्ट्रपति ने 51 पावर वीमेन में शामिल किया
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के विकास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव आ गया है। 15 नवंबर से एयरपोर्ट अपने दूसरे चरण का परीक्षण संचालन शुरू करने जा रहा है, जो अगले साल अप्रैल में होने वाले कमर्शियल लॉन्च की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इस बीच एयरपोर्ट को एक और उपलब्धि मिली है। एनआईए की मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन (Kiran Jain) को भारतीय विमानन में उनके योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू (Draupadi Murmu) द्वारा 51 महिलाओं में शामिल किया गया है।NIA एक्स ने अकाउंट से पोस्ट कियाAnother feather in the cap for #NIAirport! Our Chief Operating Officer, Kiran Jain has been recognized as one of the 51 extraordinary women for their contribution to Indian Aviation, by the Hon'ble President of India. Her leadership and passion for #aviation inspires us all. pic.twitter.com/YHrC2E0Xlt
— Noida International Airport (@NIAirport) November 5, 2024