पहले मैच में गाजियाबाद की रोमांचक जीत, फरीदाबाद के काम न आई पवन नेगी की तूफानी पारी

ग्रेटर नोएडा में प्रो क्रिकेट लीग : पहले मैच में गाजियाबाद की रोमांचक जीत, फरीदाबाद के काम न आई पवन नेगी की तूफानी पारी

पहले मैच में गाजियाबाद की रोमांचक जीत, फरीदाबाद के काम न आई पवन नेगी की तूफानी पारी

Google Photo | Symbolic Photo

Greater Noida News : शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रो क्रिकेट लीग (PCL) के पहले संस्करण की शानदार शुरुआत हुई। शुक्रवार की रात हुए रोमांचक मुकाबले ने गाजियाबाद भवानी टाइगर्स ने फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया। पवन नेगी की तूफानी पारी भी गाजियाबाद को जीत से नहीं रोक सकी।

पीटर, जीशान, संजीव की दमदार पारी
टॉस जीतकर फरीदाबाद की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए माकूल विकेट पर शुरुआत में यह फैसला सही होता नजर आया, लेकिन गाजियाबाद ने जल्द ही रफ्तार पकड़ ली। पीटर ट्रेगो ने सत्र का पहला अर्धशतक ठोका और टीम को 211 रन तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। संजीव अडाना ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 46 रन ठोके। जीशान मेवाती ने अंतिम ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी की और 12 गेंदों में 38 रन कूट डाले। 

पवन के अलावा कोई नहीं चला
फरीदाबाद के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए आइकन प्लेयर पवन नेगी ने शानदार बल्लबाजी की। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 82 रन उड़ाए, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और लगातार विकेट गिरते रहे। गाजियाबाद के लि शाहबाज नदीम ने तीस रन पर तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में फरीदाबाद की टीम आठ विकेट खोकर 206 रन ही बना सकी। 

भारत में पहला संस्करण
PCL में के पहले संस्करण में देश और दुनिया के कई नामी क्रिकेटर दम दिखा रहे हैं। अगले दस दिन तक जिले और आसपास के क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चेतन शर्मा को लीग के कमिश्वर, जबकि जोंटी रोड्स लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। लीग के पहले सत्र में थिसारा परेरा, पवन नेगी, फिल मस्टर्ड, दिलशान मुनावीरा, शहबाज नदीम, मनप्रीत गोनी, बिपुल शर्मा, रोबिन बिस्ट, महेश रावत, विकास टोकस और नाविन स्टीवर्ट जैसे दिग्गज क्रिकेटर देखते नजर आएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.