प्लॉट सबडिवीजन प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी, जिन अधिकारियों ने की देरी उन पर होगी कार्रवाई  

ग्रेटर नोएडा के किसानों की मुश्किलें होंगी दूर : प्लॉट सबडिवीजन प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी, जिन अधिकारियों ने की देरी उन पर होगी कार्रवाई  

प्लॉट सबडिवीजन प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी, जिन अधिकारियों ने की देरी उन पर होगी कार्रवाई  

Tricity Today | आईएएस श्रीलक्ष्मी वीएस

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में वर्षों से अपने प्लॉट के सबडिवीजन के लिए भटक रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस (Srilakshmi VS) ने बताया कि किसानों की फाइलों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। यह कदम ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करेगा मुश्किल हल 
आईएएस श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि लंबे समय से किसानों का आरोप रहा है कि उनकी फाइलें एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी तक घूमती रहती हैं, जिससे उनका काम अटका रहता है। इस समस्या को हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। ऐसे लंबे समय से लटके मामलों का जल्द निपटारा हो सकेगा और किसानों को न्याय मिलेगा।

प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा 
सीईओ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया है कि अब प्लॉट सबडिवीजन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और किसानों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकेगा। श्रीलक्ष्मी वीएस ने आगे बताया कि प्राधिकरण के पास पहुंची सभी फाइलों का जायजा लिया जा रहा है और उनकी जांच की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन अधिकारियों ने समय पर काम नहीं किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.