आरटीई के तहत अब तक आए दो हजार आवेदन, अभिभावकों के पास 18 दिन का समय

Greater Noida : आरटीई के तहत अब तक आए दो हजार आवेदन, अभिभावकों के पास 18 दिन का समय

आरटीई के तहत अब तक आए दो हजार आवेदन, अभिभावकों के पास 18 दिन का समय

Google Image | symbolic Image

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में इस बार शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 16,516 छात्रों के एडमिशन होने हैं। लेकिन अभी तक कुल 2056 आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग को मिले हैं। इस तरीके से नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में आवेदन करने की प्रकिया अभी काफी धीमी गति से चल रही है। 

20 जनवरी से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
दरअसल, बीते 20 जनवरी 2024 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। कुल 11 दिन में  2056 आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग को मिले हैं। यह प्रक्रिया 18 फरवरी 2024 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया की रफ्तार बेहद धीमी होने के कारण अफसर भी चिंतित हैं।

कितने बच्चों के होने है एडमिशन
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के चारों ब्लाक के स्कूलों में आरटीई के तहत 16516 सीटें हैं, जिनमे कमजोर आय वर्ग के अभिभावकों के बच्चों का दाखिला होना है। वहीं, दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि आय प्रमाण-पत्र नहीं बन पाने के कारण वह बच्चों का आवेदन नहीं कर पा रहे है। आय प्रमाण पत्र बनने में 20 से अधिक दिन का समय लग रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.