4.72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, ग्रेटर नोएडा में बैठकर की थी लाखों लोगों से अरबों रुपए की ठगी

बाइक बोट घोटाला : 4.72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, ग्रेटर नोएडा में बैठकर की थी लाखों लोगों से अरबों रुपए की ठगी

4.72 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, ग्रेटर नोएडा में बैठकर की थी लाखों लोगों से अरबों रुपए की ठगी

Tricity Today | symbolic image

Greater Noida News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाइक बोट घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर में स्थित 4.72 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह भूमि औद्योगिक और कृषि उपयोग के लिए थी और मेसर्स डीएसएम इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज थी। इस कंपनी के मालिक धीरेंद्र पाल सोलंकी हैं।

मनी लांड्रिंग मामले में मुकदमा दर्ज 
आपको बता दें कि ईडी ने पहले भी बाइक बोट घोटाले में शामिल संपत्तियों को जब्त किया था, जिनकी कुल कीमत 216 करोड़ रुपये थी। ईडी ने यूपी पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर मेसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल) और इसके प्रमोटर संजय भाटी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

ईडी ने गंभीरता से की जांच 
जांच में पता चला कि जीआईपीएल ने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच दिया था, लेकिन बाद में वायदे के मुताबिक पैसा नहीं दिया और उनके साथ धोखाधड़ी की। ईडी की जांच से पता चला है कि आरोपी कंपनी के कई बैंक खाते हैं, जिनका इस्तेमाल निवेशकों से धन एकत्र करने और उसे अन्यत्र उपयोग करने के लिए किया गया। यह कदम बाइक बोट घोटाले की गहन जांच और लिप्त संपत्तियों की बरामदगी के लिए उठाया गया है। ईडी इस मामले में और जांच करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.