इस नेशनल हाईवे पर भर गया बारिश का पानी, लगा लंबा ट्रैफिक जाम

एनसीआर वालों के लिए अलर्ट : इस नेशनल हाईवे पर भर गया बारिश का पानी, लगा लंबा ट्रैफिक जाम

इस नेशनल हाईवे पर भर गया बारिश का पानी, लगा लंबा ट्रैफिक जाम

Tricity Today | नेशनल हाईवे पर भर गया बारिश का पानी

Noida News : नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-91 पर लगातार ट्रैफिक जाम लग रहा है। हाईवे पर पानी ही पानी भरा है। कांवड़ मार्ग पर पानी भर गया है। विद्युत पोल भी पानी में डूबे गए हैं। जिससे पानी में करंट उतरने की संभावना है। दूसरी तरफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।

यह नेशनल हाईवे ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरता है। हाईवे पर जलभराव हो गया है। जरा सी बारिश ने हाईवे की हालत ख़राब कर दी है। मुख्य मार्ग पर पानी गहरे भर गया है। अभी से बड़े-बड़े गड्ढे हाईवे में बन गए हैं। विद्युत विभाग अनदेखी कर रहा है। विद्युत पोल की सुरक्षा के उपाय नहीं हैं। अच्छेजा और छपरौला में बिजली के खंभे पानी में डूबे हुए हैं, वहीं से कांवरिया गुजरेंगे। पानी भरे होने से विद्युत पोलों से करंट उतर सकता है। सावधानी बरतने की जरूरत है। टोल मैनेजमेंट गाजियाबाद में लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक वसूली करता है। रोड पर गड्ढे हैं। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तमाम शिकायतें कर रहे हैं लेकिन सब चुप्पी साधे हुए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.