इस दिन ग्रेटर नोएडा में होगी राकेश टिकैत की महापंचायत, मांगे पूरी नहीं हुई तो लखनऊ में देंगे धरना

ग्रेटर नोएडा : इस दिन ग्रेटर नोएडा में होगी राकेश टिकैत की महापंचायत, मांगे पूरी नहीं हुई तो लखनऊ में देंगे धरना

इस दिन ग्रेटर नोएडा में होगी राकेश टिकैत की महापंचायत, मांगे पूरी नहीं हुई तो लखनऊ में देंगे धरना

Tricity Today | भारतीय किसान यूनियन ने प्रेसवार्ता की

Greater Noida News : भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपनी 9 जून गुरुवार को होने वाली महापंचायत की घोषणा की। इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी सम्मिलित होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने किसानों से जुड़े कई मुद्दे उठाए। जिसमें उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण में किसानों को सर्किल रेट से मुआवजा दिए जाने और तीनों प्राधिकरण से किसानों को उनके आवश्य भूखंड देने की मांग करी है। साथ ही उन्होंने ट्रैक्टर पर लगे एनजीटी की 10 साल की पाबंदी को हटाने के लिए भी कहा है। वहीं उन्होंने किसानों के लिए बिजली को 24 घंटे मुक्त करने की मांग भी रखी है। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने कहा कि अगर सरकार हमारी इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो इस बार ट्रैक्टर लेकर दिल्ली नहीं लखनऊ जाएंगे और वहां पर धरना देंगे। 

मुआवजा देने में की गड़बड़ी 
प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने बताया कि एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण में किसानों को वाजिब मुआवजा नहीं मिला है। निर्माणाधीन जेवर ऐयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत भूमि से प्रभावित किसानों के साथ विस्थापित नीति में सौतेला व्यवहार समाप्त कराने को कहा। उन्होंने बताया कि मुआवजा देने के नाम पर किसानों के साथ गड़बड़ी की गई है। प्राधिकरण ने कुछ गांवों का शहरी करण में ले लिया है तो फिर उन्हें शहरी सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए, लेकिन उन्हें ग्रामीण सर्किल रेट के हिसाब से 2 गुना मुआवजा दिया है जो कि गलत गलत है। 

तीनों प्राधिकरणों से की यह मांग 
गौतमबुद्ध नगर में कार्यरत तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों को आवंटित 10 प्रतिशत आवासीय भूखण्ड बिना किसी सौतेले व्यवहार के सभी किसानों को समान रूप से जैसे नोएडा प्राधिकरण द्वारा 05. प्रतिशत अतिरिक्त, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 4 प्रतिशत अतिरिक्त और यमुना प्राधिकरण द्वारा 3 प्रतिशत अतिरिक्त भूखण्ड दिए जाएं। प्राधिकरणों द्वारा आवादियों का निस्तारण ग्रामीण किया जाए साथ ही उन्होंने बताया कि प्राधिकरण स्थानीय युवाओं को यहां के निजी कंपनियों में रोजगार दिलाया जाए यहां के निजी कंपनियां स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। वहीं, गांवों के लिए बनायी जा रही नक्शा नीति का बहिष्कार किया जाए। यमुना प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहीत भूमि से प्रभावित समस्त किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर 647 प्रतिशत और परिसम्पत्ति का वितरण किए जाएं। साथ ही जगनपुर, अफजलपुर, दनकौर और अट्टा फतेहपुर के किसानों को एसआईटी के नाम पर किसानों का किया जा रहा शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

किसानों के लिए 24 घंटे बिजली मुफ्त की जाए 
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा10 साला टैक्ट्रर को एनजीटी के दायरे से बाहर किए जाए। साथ ही नवगठित उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प-पत्र के अनुसार किसानों के लिए 24 घण्टे बिजली मुफ्त किए जाने को कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो।

ये लोग रहे उपस्थित 
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना, एनसीआर उपाध्यक्ष मटरू नागर, मीडिया प्रभारी, सुनील प्रधान, रविंद्र भाटी, महेश खटाना, प्रमोद टाइगर, संजू मोरना, राज्य प्रधान, चंद्रपाल बाबूजी, योगेश भाटी और संजीव उपस्थित रहे। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.