ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत, जेवर टोल प्लाजा पर हुआ जोरदार स्वागत

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत, जेवर टोल प्लाजा पर हुआ जोरदार स्वागत

ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत, जेवर टोल प्लाजा पर हुआ जोरदार स्वागत

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकैत

Greater Noida : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गौतमबुद्ध नगर के जेवर में पहुंच गए है। थोड़ी देर पहले राकेश टिकैत का ग्रेटर नोएडा के जेवर टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत हुआ। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। रन्हेरा गांव में राकेश टिकैत को किसानों ने पगड़ी पहनाई। जहां पर किसानों और राकेश टिकैत के बीच चाय पर चर्चा हुई।

रन्हेरा गांव में पंचायत शुरू
राकेश टिकैत जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रभावित नंगला हुकुम और रन्हेरा गांव के किसानों से मिलने आए हैं। इस समय रन्हेरा गांव में पंचायत हो रही है। जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं को राकेश टिकैत को बताया है।

क्यों जेवर आए राकेश टिकैत
दरअसल, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें पिछले दिनों रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट पॉलिसी पर जन सुनवाई की गई थी। किसानों का कहना है कि उन्हें काफी आपत्तियां दी थी। जिनमें नौकरी के बदले भुगतान बढ़ाने की मांग की गई थी। न्यूनतम आवासीय भूखंड का क्षेत्रफल बढ़ाने की मांग की गई थी। शुक्रवार को रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट पॉलिसी का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया है। उसमें हमारी आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया गया है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.