Greater Noida : कोरोना वायरस महामारी की वजह से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation-NMRC) की सेवाएं लंबे समय तक बंद रहीं। बाद में दूसरी लहर का असर कम होने के बाद एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) की सेवाएं 9 जून से शुरू हुई थी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी। हालांकि कोविड-19 का असर ज्यादा होने और सरकार की तरफ से लागू प्रतिबंधों से शुरुआत में ज्यादा लोग मेट्रो की सेवा लेने से हिचकते रहे। लेकिन अब एक बार फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो मुसाफिरों की पसंद बन गया है।
एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद जून में प्रति हफ्ते रोजाना औसतन 2877 यात्रियों ने यात्रा की थी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लोगों की सुरक्षा के लिए समर्पित है। हम कोविड़ प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराते हैं। इसका असर दिखाई दिया है। धीरे-धीरे लोगों का भरोसा एक्वा लाइन मेट्रो पर लौटा है। अब 1 दिन में सर्वाधिक का नया रिकॉर्ड बना है।
22 हजार लोगों ने यात्रा की
मैनेजिंग डायरेक्टर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के पिछले हफ्ते में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रोजाना औसतन 17289 लोगों ने एक्वा लाइन मेट्रो में यात्रा की। 11 अक्टूबर को 1 दिन में एक्वा लाइन मेट्रो में सबसे ज्यादा 22996 लोगों ने यात्रा की है। एनएमआरसी का कहना है कि यात्री बेझिझक नोएडा मेट्रो की सेवाएं ले सकते हैं। एक्वा लाइन को पूरी तरह कोविड-19 से सुरक्षित रखा गया है।