आवंटियों को मिली बड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक अपकंट्री में प्लॉट्स की रजिस्ट्री शुरू : आवंटियों को मिली बड़ी राहत

आवंटियों को मिली बड़ी राहत

Tricity Today | यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से मिले लोग

Greater Noida News : सुपरटेक अपकंट्री (Supertech Upcountry) में प्लॉट्स की रजिस्ट्री का कार्य सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया। सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन (SUWA) द्वारा वर्ष 2024 की शुरुआत में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम का आज सफल परिणाम सामने आया, जब पहले दिन पांच लोगों की रजिस्ट्री सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

सीईओ अरुण वीर सिंह का आभार जताया 
इस उपलब्धि में यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, सुपरटेक के अध्यक्ष आर.के.अरोड़ा, सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र नागर और होमबायर के अधिकृत प्रतिनिधि गौरव त्यागी का विशेष योगदान रहा। इन सभी के प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया।

किसानों को भी उनकी जमीन का मुआवजा मिलेगा 
इस पहल से न केवल घर खरीदारों को लाभ होगा, बल्कि किसानों को भी उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिल सकेगा। साथ ही, सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी और आवंटियों को उनकी संपत्ति का उचित मूल्य प्राप्त होगा। रजिस्ट्री के शुरू होने से बैंक लोन की प्रक्रिया भी सुगम हो जाएगी, जिससे घर बनाने में इच्छुक लोगों को वित्तीय सहायता मिल सकेगी।

मुद्दे को प्रमुखता से उठाया
SUWA ने मीडिया के उन साथियों का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आवंटियों की आवाज को अपनी कलम से बुलंद किया और इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जो न केवल अपकंट्री के निवासियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस सफलता से प्रेरित होकर एसोसिएशन भविष्य में भी आवंटियों के हितों के लिए कार्य करती रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.