प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने अफसरों संग बैठक कर दी चेतावनी
शहर के निरीक्षण पर जाएंगे सीनियर अफसर
खामी मिली तो रद्द होंगे ठेकेदारों के बॉन्ड, काली सूची में डाले जाएंगे
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने उद्यान विभाग को चेतावनी दी है कि 15 दिन में ग्रेटर नोएडा के पार्क, रोड साइड ग्रीनरी, ग्रीन बेल्ट और रोटरी आदि की हरियाली को दुरुस्त कर लें। इसके बाद सीनियर अफसर पूरे शहर का निरीक्षण करेंगे। अगर खामी मिली तो ठेकेदारों के बॉन्ड निरस्त करने के साथ ही काली सूची में डाल दिया जाएगा। उन पर भारी-भरकम पेनल्टी भी लगाई जाएगी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई जाएगी।
सीईओ ने की उच्च स्तरीय बैठक
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने शनिवार की शाम 6:00 बजे मई की शाम को प्रोजेक्ट और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीईओ ने निर्देश दिए कि ग्रेटर नोएडा सभी सेक्टरों के पार्कों, ग्रीन बेल्ट, रोड साइड ग्रीनरी और गोलचक्करों आदि की हरियाली को दो सप्ताह में दुरुस्त कर लिया जाए। कहीं भी पेड़, घास आदि सूखे मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए सख्त आदेश
सीईओ ने ठेकेदारों के बॉन्ड को निरस्त करने और भारी-भरकम पेनल्टी लगाने के साथ ही काली सूची में डालने की चेतावनी दी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सीईओ ने निर्देश दिए कि इस बैठक से ठीक 15 दिन बाद सभी सीनियर अधिकारी ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण करेंगे। सीईओ खुद भी फील्ड में जाकर हरियाली व अन्य रखरखाव कार्यों का जायजा लेंगे। खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए।
हरियाली का जायजा लेने फील्ड में उतरे अधिकारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देश को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक एके अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह व एके सक्सेना, प्रबंधक जितेन्द्र सिंह वैभव नागर और पूरी टीम ने अवकाश के बावजूद शनिवार और रविवार को सड़कों पर घूमकर हरियाली का जायजा लिया। टीम नॉलेज पार्क टू, सिटी पार्क, 60 मीटर चौड़ी सड़क, सेक्टर गामा व अल्फा, डेल्टा टू व थ्री के पार्कों, ओपन जिम, गोलचक्कर आदि का जायजा लिया। सेक्टरों के निरीक्षण के दौरान आरडब्लूए व सेक्टर के निवासी भी मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने इन कार्यों को देख रहे ठेकेदारों को और बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। हालांकि टीम को कई जगह रोटरी, ग्रीन बेल्ट और पार्कों की सिंचाई करते कर्मचारी दिखे।