ग्रेटर नोएडा के निवासियों को गंगाजल के साथ मिलेगी गंगा की पूरी जानकारी, प्राधिकरण ने की तैयारी, पढ़ें खास खबर

अच्छी खबर: ग्रेटर नोएडा के निवासियों को गंगाजल के साथ मिलेगी गंगा की पूरी जानकारी, प्राधिकरण ने की तैयारी, पढ़ें खास खबर

ग्रेटर नोएडा के निवासियों को गंगाजल के साथ मिलेगी गंगा की पूरी जानकारी, प्राधिकरण ने की तैयारी, पढ़ें खास खबर

Tricity Today | जायजा लेते सीईओ नरेंद्र भूषण और अफसर

  • मास्टर रिजर्व वायर के दीवारों पर उकेरी जाएगी पूरी कथा 
  • ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने किया मुआयना
  • दिवाली तक गंगाजल प्रोजेक्ट को पूरा करने के दिए निर्देश
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के निवासियों को बहुत जल्द गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। साथ ही प्राधिकरण (Greater Noida Authority) निवासियों को गंगा के अवतरण की पूरी गाथा भी बताएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण (CEO Narendra Bhooshan IAS) के निर्देश पर गंगाजल के मास्टर रिजर्ववायर की दीवारों पर गंगा के अवतरण और पवित्रता की पूरी गाथा उकेरने की तैयारी कर ली है। इस जगह को बहुत सुंदर व हरा-भरा बनाया जाएगा। 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने मंगलवार को गंगाजल प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर मुआयना किया। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव के पास स्थित मास्टर रिजर्ववायर पर चल रहे कार्यों को देखा। सीईओ ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों को निर्देश दिए कि इस रिजर्व वायर को बहुत सुंदर और आकर्षक बनाएं। आसपास ग्रीनरी विकसित करें, ताकि लोग इसे देखें। उन्होंने निर्देश दिए कि मास्टर रिजर्व वायर की दीवारों पर गंगा के अवतरण की पूरी गाथा लिखें, ताकि लोगों को गंगाजल की पवित्रता के बारे में पता चल सके। 

उन्होंने मास्टर रिजर्व वायर के फर्श पर बड़े अक्षरों में ग्रेटर नोएडा गंगाजल रिजर्ववायर लिखने को कहा। बाउंड्रीवाल बनाकर खाली जगह को ग्रीन करने का आदेश दिया। साथ ही रिजर्व वायर परिसर के अलावा आसपास के एरिया को भी हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए। बिजली की केबलों को भूमिगत कराने को कहा। दरअसल, ग्रेनोवासियों को खारे पानी से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गंगाजल आपूर्ति की योजना पर काम कर रहा है। गंग नहर के जरिए ग्रेटर नोएडा तक 85 क्यूसेक गंगाजल शीघ्र लाने की तैयारी है। इस परियोजना पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

सीईओ ने कहा, प्राधिकरण इस साल के अंत तक लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। गंगाजल सप्लाई होने से ग्रेटर नोएडा के निवासियों को मीठा पानी मिल सकेगा। फिलहाल ग्रेटर नोएडा में भूजल से ही जलापूर्ति की जा रही है। सीईओ के दौरे के समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा, डीजीएम सलिल यादव व वरिष्ठ प्रबंधक कपिलदेव सिंह व राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.