मिग्सन ग्रीन मैन्शन के निवासियों ने फिर किया प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Greater Noida : मिग्सन ग्रीन मैन्शन के निवासियों ने फिर किया प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

मिग्सन ग्रीन मैन्शन के निवासियों ने फिर किया प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Tricity Today | 13वें हफ्ते प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर एरिया के साइट सी में स्थित मिग्सन ग्रीन मैन्शन (Migsun Green Mansion) के निवासियों ने लगातार 13वें हफ्ते प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। पिछले 13 सप्ताह से सैकड़ों निवासी बिल्डर, प्रमोटर और अथॉरिटी यूपीसीडा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी संख्या में परेशान परिवारों ने जमकर नारेबाज़ी की। घर खरीदारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद मांगी। लेकिन अब तक कहीं से सहायता नहीं मिली है। आज हुए प्रदर्शन में मिग्सन विन के खरीदार भी शामिल रहे। 

6 साल से परेशान हैं
अब बिल्डर ने स्वयं निवासियों के खिलाफ नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसको आधार बनाकर पुलिस निवासियों को कॉल कर प्रदर्शन करने से मना कर रही है। निवासियों का कहना है कि 6 साल पहले बिल्डर को फ्लैट की कीमत का पूरा भुगतान किया जा चुका है। लेकिन अब तक उन्हें तमाम मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं। अगर बिल्डर सुविधाएं मुहैया नहीं कराएगा, तो अगले हफ्ते भी प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि निवासी पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी रोष जता रहे हैं। उनका कहना है कि वे लंबे वक्त से बिल्डर की ज्यादती के शिकार हैं। अब तक बिल्डर ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। 

पुलिस रोक रही है
बावजूद इसके पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर निवासियों को ही प्रदर्शन करने से रोकने का प्रयास किया। आखिर पुलिस को हमारी परेशानियां क्यों नहीं दिखाई देंती। जबकि बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेना शुरू कर दिया है। निवासियों को कॉल कर प्रदर्शन नहीं करने के लिए कहा जा रहा है। मगर हम संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक हमारे घरों की रजिस्ट्री नहीं हो जाती और हमें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल जातीं, हम हारेंगे नहीं।

घर की रजिस्ट्री हो
लोगों की मांग है कि बिल्डर और यूपी सीडा सोसाइटी के कंपलीशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएं। उन्हें फ्लैट का मालिकाना हक मिले। रविवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि लगातार आवाज उठाने के बावजूद हमारी समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं। बिल्डर, अथॉरिटी या कोई जनप्रतिनिधि हमसे मिलकर समस्याएं हल कराने को तैयार नहीं है। इसीलिए ये रैली निकालकर इन सभी को जगाने की कोशिश की गई। उनका कहना है कि अगर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुईं और उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे। 

6 साल से रुकी है रजिस्ट्री
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर जानबूझकर पिछले 6 साल से उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं होने दे रहा। बिल्डर यूपी सीडा के बकाए रकम का भुगतान नहीं कर रहा है। दरअसल मिग्सन ग्रुप पर यूपी सीडा का करीब 3.8 करोड रुपये बकाया है। इस वजह से बिल्डर को कंपलीशन सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा। इसके चलते सोसाइटी में 554 फ्लैट की रजिस्ट्री रुक गई है। इससे यहां रहने वाले 1700 लोग मुश्किल में हैं। उनकी रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि रजिस्ट्री नहीं होने से वे अपने ही फ्लैट में किरायेदार की तरह रह रहे हैं। उन्हें ज्यादा रेट पर होम लोन की ईएमआई चुकानी पड़ रही है। बैंक मनमानी कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.