Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लंबे समय से विभिन्न विभागों में कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हैं। जिसकी वजह से कामकाज प्रभावित हो रहा था। अब इन पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। बताया जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण, विकास परियोजनाओं और कार्यालय संबंधी कार्यों में तेजी लाने के लिए उप महाप्रबंधक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सहायक प्रबंधक सिविल समेत 44 पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
निश्चित समयावधि के लिए होगी नियुक्ति
दरअसल, प्राधिकरण के विभिन्न विभागों में कई महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली हैं। सरकार द्वारा रिक्त पदों पर स्थाई अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति न किए जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में शासन स्तर पर बैठे उच्चाधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराया गया है। मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने 44 रिक्त पदों पर रिटायर्ड कर्मचारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। यह नियुक्ति एक निश्चित समयावधि के लिए की जाएगी। रिटायर्ड कर्मचारियों को रखने से मानव संसाधन की कमी दूर होगी और प्राधिकरण को अनुभव का लाभ भी मिलेगा।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
प्राधिकरण के अनुसार रिक्त पदों के सापेक्ष उप महाप्रबंधक सिविल के दो पद, तहसीलदार के तीन पद, नायब तहसीलदार के दो पद, रजिस्ट्रार कानूनगो के तीन पद, सहायक प्रबंधक सिविल के 10 पद, सहायक प्रबंधक (प्रशासन/सामान्य) का एक पद, प्रबंधक (आर्किटेक्ट/योजना) के चार पद, सहायक प्रबंधक (आर्किटेक्ट/योजना) के दो पद, प्रोग्रामर के तीन पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के चार पद तथा कनिष्ठ सहायक के 10 पदों पर रिटायर्ड कार्मिकों से निश्चित अवधि के लिए नियुक्ति की जाएगी।
15 दिन के अंदर करें आवेदन
ओएसडी कार्मिक जितेंद्र गौतम ने बताया कि उप महाप्रबंधक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सहायक प्रबंधक सिविल समेत 44 पदों पर रिटायर्ड कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी। इससे संबंधित सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।