निर्वाचन अधिकारी ने सपा जिलाध्यक्ष को भेजा नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

ग्रेटर नोएडा : निर्वाचन अधिकारी ने सपा जिलाध्यक्ष को भेजा नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

निर्वाचन अधिकारी ने सपा जिलाध्यक्ष को भेजा नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

Social Media | इंद्र प्रधान

Greater Noida News : चुनाव प्रचार के दौरान या चुनाव आयोग की गाइडलाइन के उल्लंघन करने वाले दल और पदाधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन एक्शन ले रहा है। समाजवादी पार्टी ने एक समारोह कर क्षेत्र के लोगों को दल में सदस्यता ग्रहण कराई थी। कार्यक्रम की अनुमति ना होने की वजह से सपा जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान को नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

सपा के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष को 24 घंटे के अंदर जवाब देना होगा। कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी। वंदिता श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंदर प्रधान से पूछा है कि आखिर उनको इस कार्यक्रम करने के लिए किस ने अनुमति दी। 

उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को कार्यक्रम करने की कोई अनुमति नहीं मिली तो उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। वंदिता श्रीवास्तव ने 24 घंटे के भीतर सपा जिला अध्यक्ष से जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग आगे की कार्रवाई करेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.