रोटरी क्लब ने करवाया हेल्थ चेकअप का आयोजन, 80 लोगों ने लिया फायदा

ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ने करवाया हेल्थ चेकअप का आयोजन, 80 लोगों ने लिया फायदा

रोटरी क्लब ने करवाया हेल्थ चेकअप का आयोजन, 80 लोगों ने लिया फायदा

Tricity Today | हेल्थ चेकअप का आयोजन

Greater Noida : रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा सर्व सुखानी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से द्रोणाचार्य मन्दिर दनकौर में हार्ट चेकअप कैम्प लगाया गया। जिसमें 80 लोगों ने ब्लड प्रेशर और ईसीजी की जांच करवाई l मुख्य अतिथि और एडशिनल डीसीपी विशाल पांडेय ने रोटरी क्लब और सर्व सुखानी ट्रस्ट के सभी सदस्यों को कैम्प लगाकर लोगों की सेवा करने के लिये बधाई दी। कैम्प में डॉक्टर द्वारा लोगों को कम नमक, तली भुनी और बाहर का न खाने की सलाह दी गई।

आपको बता दें कि रोटरी क्लब पहले भी ऐसे काफी कार्यक्रमों का आयोजन करवा चुका है। कुछ समय पहले जिला कारागार में कैदियों की जांच करवाई गई थी। इसके अलावा मुख्य रूप से ब्लड डोनेट का कार्य किया जाता है, जिसके बाद अगर किसी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में ब्लड की आवश्यकता होती है तो ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब पीड़ित को ब्लड देने में योगदान करता है। कैम्प में अशोक अग्रवाल, कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल, विनय गुप्ता, कपिल शर्मा, विकास गर्ग, पीयूष गोयल, ध्रुव गोयल और आशीष जैन आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.