Greater Noida News : तुस्याना भूमि घोटाले में राजेंद्र सिंह मकोड़ा की परेशानी अब बढ़ाने वाली है। जिला प्रशासन ने सवा करोड़ रुपए की वसूली को लेकर नोटिस जारी किया है। राजेन्द्र सिंह मकोड़ा से प्रशासन ने कहा गया है कि वह जल्द से जल्द फर्जी तरीके से उठाए गए मुआवजे का पैसा जिला प्रशासन के अकाउंट में जमा करें। अगर राजेंद्र मकोड़ा ऐसा नहीं करता है तो उसकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने 1.27 करोड़ रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी किया है।
शासन के निर्देश पर भूखण्ड निरस्त होगा
वसूली की राशि एसडीएम के अकाउंट में जमा होगी। अपर जिलाधिकारी भूमि की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा तुस्याना गांव के एवज में आवंटित की हुई 6 प्रतिशत भूखंड को निरस्त करने के लिए शासन ने आदेश दिए हैं। जांच से पता चला है कि राजेंद्र मकोड़ा ने यह जमीन रवि अग्रवाल नामक एक व्यक्ति को बेची थी, लेकिन जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो पाया। जिसकी वजह से राजेंद्र के नाम पर ही जमीन रही और इसके एवज में 1.27 करोड़ रुपए का मुआवजा उठा लिया।
इस वजह से कोर्ट चले गए थे अग्रवाल
जानकारी के मुताबिक रवि अग्रवाल इस मामले में वर्ष 2002 में कोर्ट चले गए थे। लंबी सुनवाई और सबूतों को देखते हुए अदालत ने रवि अग्रवाल के पक्ष में फैसला सुनाया है। अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह ने इस मामले में राजेंद्र सिंह को मुआवजे की 1.27 करोड़ रुपए की राशि जिला प्रशासन के अकाउंट में जमा करने के लिए कहा है। उसके बाद प्रशासन के द्वारा रवि अग्रवाल को मुआवजा का पैसा दिया जाएगा।