फरीदाबाद से जेवर तक बनेगा 1600 करोड़ रुपए का ग्रीन हाईवे, पढ़िए खास खबर

Noida International Airport : फरीदाबाद से जेवर तक बनेगा 1600 करोड़ रुपए का ग्रीन हाईवे, पढ़िए खास खबर

फरीदाबाद से जेवर तक बनेगा 1600 करोड़ रुपए का ग्रीन हाईवे, पढ़िए खास खबर

Google Image | Symbolic

Greater Noida News : फरीदाबाद में सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट तक 6 लेन के बन रहे ग्रीन हाईवे का निर्माण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ पूरा हो जाएगा। जेवर के पास मुआवजे की मांग को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे किसान डीएम के साथ हुई वार्ता के बाद मान गए हैं। यह हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर केजीपी एक्सप्रेसवे और यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे को क्रॉस कर जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।

प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे करीब 1,600 करोड रुपये
केजीपी और यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनाए जाएगें। फरीदाबाद में यह ग्रीन हाईवे 12 गांवों से होकर गुजर रहा है। इस प्राॅजेक्ट लिए जुलाई 2022 में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। करीब 1,600 करोड़ रुपये में बनने वाले हाईवे का निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा। जेवर के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ट्रायल रन के लिए डीजीसीए को सौंपा जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। हरियाणा और राजस्थान समेत दिल्ली-एनसीआर से लोग आसानी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.