गौतमबुद्ध नगर में डीएम से मिलने के लिए बदले नियम, अब नहीं लगेगी लाइन, VIP और आम आदमी एक समान

काम की खबर : गौतमबुद्ध नगर में डीएम से मिलने के लिए बदले नियम, अब नहीं लगेगी लाइन, VIP और आम आदमी एक समान

गौतमबुद्ध नगर में डीएम से मिलने के लिए बदले नियम, अब नहीं लगेगी लाइन, VIP और आम आदमी एक समान

Google Image | Symbolic

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक नया फैसला लिया है। अब जिलाधिकारी से मिलने के लिए लोगों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा आम व्यक्ति और वीआईपी दोनों के लिए अलग-अलग सुविधा नहीं होगी। जो पहले आएगा, वह डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिलकर अपनी समस्या बता सकता है। इसको लेकर नए नियम लागू किए गए हैं।

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मिल सकते हैं
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम से मिलने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 तक सैकड़ो की संख्या में लोग जिलाधिकारी से मिलने आते हैं, लेकिन सभी लोगों की मुलाकात नहीं हो पाती है। 

अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा
बताया जाता है कि कुछ वीआईपी लोग सीधे डीएम कार्यालय में एंट्री कर लेते हैं और मुलाकात कर लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब टोकन व्यवस्था लागू होगी। जो पहले आएगा, वह पहले जिलाधिकारी से मिल सकता है। इसके अलावा जिलाधिकारी से मिलने के लिए किसी लाइन में लगना नहीं पड़ेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.