Tricity Today | आरडब्ल्यूएज फेडरेशन ने मेधा रूपम से मुलाकात की
Greater Noida News : सोमवार को ग्रेटर नोएडा शहर की फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ने विकास प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम (Medha Rupam IAS) से मुलाकात की। स्वास्थ्य विभाग और शहर से जुड़े अन्य विषयों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई है। जिसमें शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूएज के पदाधिकारियों ने साफ-सफाई, कूड़ा उठाने ,सीएंडडी वेस्ट से जुड़ी शिकायतों पर चर्चा की है। फेडरेशन ने एसीईओ को कई सुझाव दिए हैं। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने तुरंत जिम्मेदार कर्मचारियों को निर्देशित किया। टाइम लाइन तय करके समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया है।
एसीईओ के सामने यह पांच मांग रखीं
फेडरेशन ने एसीईओ को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपा है। जिसमें बैठक की सूचना लिखित रूप में कम से कम 4 दिन पहले देने की मांग की है। प्राधिकरण ने शहर में झाड़ू लगाने और कूड़ा उठाने के लिए नियुक्त कंपनी के कामकाज पर आपत्ति जाहिर की है। बताया कि उनके सदस्यों का विवरण और उनकी जिम्मेदारियों के सम्बंध में प्रत्येक आरडब्ल्यूए को अवगत कराया जाए। बरसात के तुरंत बाद फॉगिंग करायी जाए ताकि डेंगू और मलेरिया जैसे रोग उत्पन्न नहीं हों। प्रत्येक सेक्टर का दौरा किया जाए। जो लोग शहर को गंदा करें, उन पर पैनल्टी लगाई जाए।
एसीईओ ने समाधान का आश्वासन दिया
फेडरेशन के महासचिव ने बताया कि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है और भविष्य में आरडब्ल्यूए के सुझावों व शिकायतो पर प्राथमिकता के साथ पहल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ओएसडी सतीश कुशवाहा, स्वास्थ्य विभाग के सीनियर मैनेजर उत्सव निरंजन, गौरव बघेल, फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक कुमार भाटी, रणजीत प्रधान, नीरज कौशिक, आलोक नागर, जितेंद्र मावी, देवराज नागर, सतीश भाटी, दीपक भाटी, सुभाष भाटी, जीत सिंह, डॉ.विकास जतन प्रधान, ऋषिपाल, सतीश शर्मा, आलोक साध, गीतिका सक्सेना, वीरेंद्र चौधरी, सुशील शर्मा, जयबिन्द कुमार, संजीव कुमार, तिलकराम, राकेश साहनी, पंकज शर्मा, कृष्ण नागर, इंजीनियर श्यामवीर सिंह डाढ़ा, संजय भाटी, रमन सालवान, जीत सिंह, विनय कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।