Tricity Today | सचिन पायलट ने राजेश पायलट को दी श्रद्धांजलि
Greater Noida News : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। दरअसल, रविवार को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि थी। इस मौके पर उन्होंने अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचकर अपने पिता की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
किसानों की समस्या सचिन पायलट के सामने उठी
इस दौरान जिले के किसानों ने सचिन पायलट से बातचीत की। सचिन पायलट को किसानों ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही हैं। अगर किसान अपनी मांगों को लेकर बात करते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा जाता है। इस पर सचिन पायलट ने किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
मौके पर ये लोग मौजूद रहे
इस श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बबली नागर, देवेंद्र भाटी, अजय चौधरी, संदीप नागर, रिजवान चौधरी, अशोक पंडित, शाहिद सिद्धकी, सोनू प्रधान, हरेंद्र शर्मा और सचिन तंवर समेत काफी लोग मौजूद रहे। वैदपुरा गांव में कांग्रेसियों का आवागमन लगा रहा।
कैसे हुआ राजेश पायलट का निधन
आपको बता दें कि 11 जून 2023 को राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि है। उनका 11 जून 2000 को उनका सड़क हादसे में निधन हो गया था। उस दिन वो अपने लोकसभा क्षेत्र दौसा के दौरे पर थे। दौसा से जयपुर जाते समय भंडाना में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। तब से हर साल लगातार दौसा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।