सलिल यादव बने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक, दो दिन पहले जारी हुआ था गलत आदेश

ट्राईसिटी टुडे की खबर का असर : सलिल यादव बने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक, दो दिन पहले जारी हुआ था गलत आदेश

सलिल यादव बने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक, दो दिन पहले जारी हुआ था गलत आदेश

Tricity Today | Salil Yadav

Greater Noida : एक बार फिर आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' की खबर का असर देखने को मिला है। दो दिनों पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्रभारी महाप्रबंधक एके जौहरी को बना दिया गया था। जबकि, एके जौहरी का काफी समय पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफर हो चुका है। वह सीनियर मैनेजर हैं। उसके बावजूद एसीईओ अमनदीप डुली ने एके जौहरी को प्राधिकरण का प्रभारी महाप्रबंधक नियुक्त किया था। यह नियमों के विपरीत है। इस मुद्दे को आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' ने काफी गंभीरता से उठाया। जिस पर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। अब अमनदीप डुली ने सलिल यादव को प्रभारी महाप्रबंधक बनाया है।

प्राधिकरण में ऐसे हुआ बड़ा खेला
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पहले महाप्रबंधक पद पर तैनात कालूराम वर्मा बीते 31 अगस्त 2022 को रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में प्राधिकरण के भीतर बड़ा खेला हुआ। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने कालूराम वर्मा का रिटायरमेंट ना दिखाकर उनकी अनुपस्थिति दिखाई थी। इतना ही नहीं प्राधिकरण का नया महाप्रबंधक एके जौहरी को बना दिया गया। जबकि, एके जौहरी का ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से नोएडा ट्रांसफर हो गया है। इतना ही नहीं एके जौहरी आगामी 3 महीने के भीतर रिटायर भी होने वाले हैं। ऐसी परिस्थितियों में भी अमनदीप ने एके जौहरी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का महाप्रबंधक बना दिया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.