Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में आज समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया। वाहिनी के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस निर्णय को बदलने की मांग की गई है।
प्रदर्शन में समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल आर्यन के नेतृत्व में कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए। इनमें हुकम सिंह भारती, सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी (एडवोकेट), इंद्र प्रधान, आत्म प्रकाश, रोहन गौतम, योगेश गौतम, नवीन भाटी, प्रदीप कुमार, विष्णु कुमार, गगन कुमार रोनी और दिगंबर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आरक्षण व्यवस्था के मूल उद्देश्य के खिलाफ है और इससे समाज के वंचित वर्गों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करें और फैसले की समीक्षा की जाए।
यह प्रदर्शन देश के विभिन्न हिस्सों में आरक्षण नीति में बदलाव के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा है। समाजवादी बाबा साहब वाहिनी ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
स्थानीय प्रशासन ने इस प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।