दादरी में सपा उम्मीदवार अयूब मालिक का बेटा गिरफ्तार, वोटरों पर दबाव बनाने का मामला

ग्रेटर नोएडा : दादरी में सपा उम्मीदवार अयूब मालिक का बेटा गिरफ्तार, वोटरों पर दबाव बनाने का मामला

दादरी में सपा उम्मीदवार अयूब मालिक का बेटा गिरफ्तार, वोटरों पर दबाव बनाने का मामला

Tricity Today | अयूब मालिक का बेटा गिरफ्तार

Greater Noida News : दादरी थाना पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अयूब मालिक के बेटे को गिरफ्तार किया है। उस पर मतदान के दौरान मतदाताओं पर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अनुचित दबाव बनाने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत गुरुवार को चुनाव आयोग के आदेधों का पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने थे। वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अनुचित दबाव बनाने वाले 2 अभियुक्त को दादरी के जूनियर हाईस्कूल जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया हैं। 

व्यक्तियों पर अनुचित दबाव बना रहे थे : दादरी एसएचओ
दादरी के एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपी चैयरमेन प्रत्याशी अय्यूब मलिक के पक्ष में वोट देने के मतदान करने वाले व्यक्तियों पर अनुचित दबाव बना रहे थे। पुलिस ने इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया है। परवेज मलिक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अय्यूब मलिक का बेटा है और नई आबादी मोहल्ले में रहता है। उसके साथ करतार सिंह पुत्र धर्म सिंह को गिरफ्तार किया गया है। करतार सिंह एस्कोर्ट दादरी में एस्कॉर्ट कॉलोनी के निवासी हैं। एसएचओ ने बताया कि परवेज मलिक ने मतदान केंद्र में दूसरे प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट से अभद्रता भी की है।

गौतमबुद्ध नगर की कौन से निकाय पर कितनी वोटिंग हुई
गौतमबुद्ध नगर के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि निकाय चुनाव में कुल 57.43% वोटिंग हुई है। जिसमें दादरी नगर पालिका परिषद के लिए 51.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। जेवर नगर पंचायत में 64.73% लोगों ने मतदान किया है। जहांगीरपुर नगर पंचायत में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। वहां पर 74.01% लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। दनकौर नगर पंचायत में 64.28% और बिलासपुर नगर पंचायत में 65.43% वोटिंग हुई है। कुल मिलकर गौतमबुद्ध नगर की सभी 5 निकायों पर 57.43% मतदान हुआ है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.