बंद किसानों से मुलाकात की, बोले- योगी सरकार की नीयत पता लग गई

ग्रेटर नोएडा जेल पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान : बंद किसानों से मुलाकात की, बोले- योगी सरकार की नीयत पता लग गई

बंद किसानों से मुलाकात की, बोले- योगी सरकार की नीयत पता लग गई

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा जेल पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान

Greater Noida News : सोमवार को मेरठ की सरधना सीट से विधायक अतुल प्रधान ग्रेटर नोएडा आए। उन्होंने पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ चल रहे धरने में हिस्सा लिया। प्राधिकरण पर 49 दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है। इस के बाद अतुल प्रधान गौतमबुद्ध नगर जिला जेल पहुंचे। जेल में बंद किसानों से मुलाकात की। किसानों को अपना समर्थन दिया। अतुल प्रधान ने कहा, "जेल में किसानों का होना बताता है कि योगी आदित्यनाथ सरकार की नीति और नीयत क्या हैं?"

विधायक अतुल ने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ जेल में बंद क्षेत्र के 33 किसानों से मुलाकात की। विधायक के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, सुशील प्रधान, आलोक नागर बादलपुर, बृजेश भाटी, टीकम नागर, लोकेश भाटी और विपिन नागर ने किसानों से मुलाकात की। उनकी हौसला अफजाई की है। इस मौके पर विधायक अतुल प्रधान ने कहा, "यह सरकार किसान विरोधी है। लगातार पूरे देश में किसानों के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है। सरकार पूरी तानाशाही पर है। प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे किसानों के खाने तक को नाली में बहाया जा रहा है। किसानों के मुंह से उसका निवाला छीना जा रहा है। अगर जल्द ही जेल में बंद किसानों को रिहा नहीं किया तो पूरे गौतमबुद्ध नगर के किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ी महापंचायत करेंगे। हजारों की संख्या में 'जेल भरो' आंदोलन करेंगे।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ वह भी गांव-गांव पंचायत करेंगे। इस मौके पर राजकुमार भाटी, अजीत सिंह दौला, सुधीर भाटी, जनार्दन भाटी, सुशील प्रधान, टीकम नागर, आलोक नागर, बृजेश भाटी, लोकेश भाटी, विकास भाटी, विपिन नागर, नरेंद्र भाटी, मोहित भाटी, मनीष नागर, शुभम चेची, मोहित नागर और प्रशांत भाटी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.