सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी हुए कोरोना संक्रमित, कैलाश अस्पताल में भर्ती

BIG BREAKING: सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी हुए कोरोना संक्रमित, कैलाश अस्पताल में भर्ती

सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी हुए कोरोना संक्रमित, कैलाश अस्पताल में भर्ती

Tricity Today | सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल उनका इलाज ग्रेटर नोएडा में स्थित कैलाश अस्पताल में किया जा रहा है।

नरेंद्र सिंह भाटी ने शुक्रवार की सुबह ट्राइसिटी टुडे से बात करते हुए बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। उनको बुखार और सिर में दर्द की शिकायत भी थी। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट उनको गुरुवार को प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद उनको ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले जिले के और भी बड़े नेता कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जब पिछली बार कोरोनावायरस का कहर टूटा था तो दादरी के विधायक मास्टर तेजपाल नागर कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। इस बार जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

जिले में इन अस्पतालों में हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 250, जेपी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 200, नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में 70, गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 300, नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 300, प्रकाश अस्पताल में 100, जेआर अस्पताल में 60, इंडोगल्फ हॉस्पिटल में 40, जेएस हॉस्पिटल में 50, चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल में 50, नियो अस्पताल में 80 और त्रिपाठी अस्पताल में 50 कोरोना वायरस से संक्रमित बीमारों का इलाज चल रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.