Greater Noida News : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई (CBSE Result) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 87% छात्र 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं, दसवीं में 93% बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा (CBSE Board 12th examination) में टॉपर्स की बात की जाए तो छात्रों ने इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गौतमबुद्ध नगर में डीपीएस की सानिया गौतम 99.6 और दसवीं बोर्ड की परीक्षा में अर्पिता सक्सेना 99.2 प्रतिशत लाईं है और एमिटी स्कूल की सुरभि मित्तल ने 12th में 99.2 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा के दिव्यांश राका 96 प्रतिशत हांसिल किए है।
सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त हुईं। गौतमबुद्ध नगर जिले में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए 55 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें कुल 49 हजार छात्रों एग्जाम दिया था। 12वीं में 21 हजार छात्र रजिस्टर्ड है।
लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पहले सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं 12 वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आएगा। लेकिन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट DigiLocker कोड्स और उमंग एप से भी चेक किया जा सकता है। वर्ष 2023 की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे। सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी। अगर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो पिछले साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा था। लड़कियां 90.68 फीसदी और लड़के 84.67 फीसदी पास हुए। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था।