शिक्षा के क्षेत्र में नोएडा की प्रिंसिपल प्रेरणा राय के कार्य को मिली पहचान

गर्व की बात : शिक्षा के क्षेत्र में नोएडा की प्रिंसिपल प्रेरणा राय के कार्य को मिली पहचान

शिक्षा के क्षेत्र में नोएडा की प्रिंसिपल प्रेरणा राय के कार्य को मिली पहचान

Tricity Today | प्रेरणा राय

Noida News : 26 जुलाई को नई दिल्ली के डॉ अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संत किशोरी शरण विद्या मंदिर नोएडा की प्रधानाचार्या प्रेरणा राय को 'ग्लोबल एजुकेशन मेंटर-बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड 2023' से सम्मानित किया गया । उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान विशेषकर ग्रामीण अंचल में हाशिये पर रहने वाली महिलाओं को बालिका शिक्षा और साक्षरता के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक पुनर्जागरण एवं सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयासों के लिए दिया गया है। 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को  अनेक गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न सेलेब्रिटीज़ भी उपस्थित रहे। जिसमें मोदी कैबिनेट में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला , शिक्षा राज्य मंत्री, सांसद मनोज तिवारी के अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव, संदीप मारवाह, फाउंडर व चांसलर AAFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स, मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रेनर हिमेश मदान, शिवानी वज़ीर पसरीच , म्यूजिक कंपोजर सिंगर अखिल सचदेव आदि रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.