तीन पेट्रोल पंप, 8 अस्पताल, 12 होटल और 22 हाउसिंग सोसाइटी की स्कीम कल होगी लॉन्च, सीईओ ने की घोषणा

नोएडा एयरपोर्ट के पास : तीन पेट्रोल पंप, 8 अस्पताल, 12 होटल और 22 हाउसिंग सोसाइटी की स्कीम कल होगी लॉन्च, सीईओ ने की घोषणा

तीन पेट्रोल पंप, 8 अस्पताल, 12 होटल और 22 हाउसिंग सोसाइटी की स्कीम कल होगी लॉन्च, सीईओ ने की घोषणा

Tricity Today | Yamuna Authority

Greater Noida News : यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है। आगामी 48 घंटे के भीतर बहुत सारी स्कीम यमुना सिटी में लॉन्च होने वाली है। इसमें लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। अबकी बार 22 हाउसिंग सोसाइटी के लिए स्कीम लॉन्च होगी। यह जानकारी मिलते ही बिल्डरों के कान खड़े हो गए हैं। वह अपनी फाइल को पूरा करने में लगे हुए हैं। 

अस्पतालों के लिए भी मौका 
सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि तीन पेट्रोल पंप प्लॉट की स्कीम लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा 8 अस्पताल के भूखंड की स्कीम भी आ रही हैं। इसमें 10 हजार वर्ग मीटर, 5 हजार वर्ग मीटर और 4 हजार वर्ग मीटर के 8 प्लॉट होंगे। सभी अस्पतालों के लिए सेक्टर-18, सेक्टर-20 और सेक्टर-22ई में जमीन आवंटित की जाएगी। इसके अलावा 12 होटल को लेकर स्कीम लॉन्च की जाएगी। यह सभी होटल इंटरचेंज के पास होंगे। इसकी तैयारी भी पूरी हो गई है।  

बड़ी होगी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी वाली स्कीम
सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार या शुक्रवार को होटल की स्कीम लॉन्च हो जाएगी। इसके साथ ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के 5 प्लॉट लेकर आ रहे हैं। इसमें 5 एकड़, 10 एकड़, 22 एकड़, 25 एकड़ और 33 एकड़ के हाउसिंग सोसाइटी के लिए प्लॉट होंगे। इसके अलावा कमर्शियल प्लॉट स्कीम को लाने के लिए अप्रूवल डाला हुआ है।

धार्मिक स्थान, आश्रम, कल्चर सेंटर और ओल्ड एज होम की स्कीम
सीईओ ने आगे बताया कि यमुना सिटी में धार्मिक स्थान और आश्रम का अभी अभाव है। इसलिए इसकी स्कीम को भी लेकर आ रहे हैं। वहीं, कल्चर सेंटर और ओल्ड एज होम के लिए प्लॉट की स्कीम आगामी 48 घंटे के भीतर लॉन्च होगी। आपको बता दें कि काफी तेजी के साथ नोएडा एयरपोर्ट के आसपास विकास हो रहा है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.