Geater Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है। नर्सरी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी हो गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 20 मई 2024 से लेकर 26 मई तक गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। इसके बाद बच्चों को गर्मी से थोड़ी-बहुत राहत मिलेगी।
डीएम ने आदेश में क्या कहा?
जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों के दौरान गर्मी का कहर आसमान पर चढ़ गया। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसके अलावा तमाम तरीके की बीमारी भी हो रही है, जो सभी गर्मी की वजह से होती है। इसलिए जिलाधिकारी ने आगामी करीब 26 मई तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
बच्चों के लिए सुनहरा मौका
बताया जा रहा है कि छुट्टी की अंतिम तारीख अभी फिक्स नहीं की गई है। दूसरी तरफ स्कूलों की छुट्टी पड़ने के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जो बच्चे गर्मी की छुट्टी में मामा और बुआ के घर जाना चाहते थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है।