बरातघर और प्लेग्राउंड पर लगी मुहर, बाजारों को लेकर हुआ अहम फैसला

ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर : बरातघर और प्लेग्राउंड पर लगी मुहर, बाजारों को लेकर हुआ अहम फैसला

बरातघर और प्लेग्राउंड पर लगी मुहर, बाजारों को लेकर हुआ अहम फैसला

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमीन की उपलब्धता के आधार पर अधिकांश गांवों में बरातघर और खेल का मैदान बनाना चाह रहा है। चुहड़पुर, सिरसा, डाढ़ा व रोशनपुर में बरातघर और खेल के मैदानों का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। साथ ही बादलपुर, धूममानिकपुर, सैनी, खोदना खुर्द, जलपुरा, पतवाड़ी, एमनाबाद, खेड़ा चौगानपुर,  हल्दौनी, हबीबपुर समेत कई गांवों के भी डिजाइन तैयार हो गए हैं।

इन सेक्टरों में जल्द शुरू होगा काम
परियोजना विभाग शीघ्र ही इन पर काम शुरू करेगा। ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी, सिग्मा फोर, ईटा वन, नॉलेज पार्क टू, ईकोटेक वन और ईकोटेक-9, आदि सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए मानचित्र तैयार हो गया है। इन पर भी जल्द काम शुरू होंगे। 

ग्रेटर नोएडा के इन सेक्टरों में विक्रेता बाजार का प्लान बना
  • अल्फा-1
  • बीटा-1
  • बीटा-2
  • डेल्टा-1
  • डेल्टा-2
  • डेल्टा-3
  • सेक्टर-36
  • ओमीक्रॉन-1 
  • ओमीक्रॉन-2
  • ओमीक्रॉन-3
  • गामा-1
  • गामा-2
  • सिग्मा-1
  • सिग्मा-2
  • सिग्मा-3
  • पाई-1
  • पाई-2 
  • ईटा-2
  • सेक्टर-म्यू

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.