ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 में बीती रात को 4 घंटे बिजली गुल रही है। सेक्टर के सभी इलेक्ट्रिशियन कर्मचारी हड़ताल पर थे। जिसकी वजह से सेक्टर की स्ट्रीट लाइट नहीं जलाई गई थी। बीती रात को पूरा सेक्टर अंधेरा छाया हुआ था। हालांकि रात करीब 9 बजे स्ट्रीट लाइट जल गई थी।
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिलने के कारण सोमवार को सभी कर्मचारियों हड़ताल पर थे। जब तक प्राधिकरण हमारी पूरी पेमेंट नहीं करेगा। हम लाइट चालू नहीं करेंगे। शाम करीब 5:30 बजे सेक्टर की स्ट्रीट लाइट गुल हो गई। करीब साढे 4 घंटे तक सेक्टर के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात करीब 9:30 बजे सेक्टर की स्ट्रीट लाइट जलाई गई है।
सेक्टर के निवासी आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण की लापरवाही के कारण बीती रात को करीब 4 घंटे तक सेक्टर अंधेरे में रहा है। कर्मचारियों को वेतन नहीं देने पर कर्मचारियों ने स्ट्रीट लाइट को नहीं जलाया, जिसकी वजह से बीती रात को कोई भी सड़क पर हादसा हो सकता था। यह प्राधिकरण की घोर लापरवाही है। प्राधिकरण को इसमें सुधार करना चाहिए।