बहुत तेजी से चल रहा काम, अब तक खर्च हुए 7371 करोड़ रुपये

जेवर हवाईअड्डे की नई तस्वीरें देखिए : बहुत तेजी से चल रहा काम, अब तक खर्च हुए 7371 करोड़ रुपये

बहुत तेजी से चल रहा काम, अब तक खर्च हुए 7371 करोड़ रुपये

Tricity Today | जेवर हवाई अड्डे की तस्वीरें

Greater Noida News : जेवर में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। लिहाजा, दिन-रात काम चल रहा है। अब तक करीब 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। करीब 7371 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। बीते शुक्रवार को हवाईअड्डा परियोजना की समीक्षा लखनऊ में की गई है। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल मौजूद रहे। ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह और हवाईअड्डा निर्माण से जुड़ी कम्पनियों के अफ़सर लखनऊ गए थे। सोमवार को प्रोजेक्ट की ताजा फोटो सामने आई हैं, जो हम आपके सामने पेश कर रहे हैं।
रनवे का काम पूरा, जुलाई में लगेंगे रडार
एयरपोर्ट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रनवे है। जेवर हवाईअड्डे के लिए अभी एक रनवे बनाया जा रहा है।  कार्यदायी एजेंसी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को बताया कि रनवे बन गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट के लिए जरूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आने वाली 25 अप्रैल से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मतलब, 25 अप्रैल से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंबी दूरी वाली उड़ान शुरू हो जाएंगी। इसके लिए रनवे पूरी तरह तैयार है। फिलहाल रडार की जरूरत नहीं है। एयरपोर्ट से रोजाना 50 उड़ान रडार बिना किसी परेशानी के उड़ाई जा सकती है। चरण एक का विकास सितंबर-2024 में पूरा होने वाला है। दिसंबर 2023 के अंत तक 3,900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

आखिरी दौर में एटीसी का काम
हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) टावर विकसित करने का काम पूरा होने वाला है। एटीसी टावर का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का काम आखिरी दौर में है। इस बिल्डिंग पर शीशे लगाने का काम चल रहा है। टावर के लिए जरूरी मशीन, तकनीक और उपकरणों की खरीद कर ली गई है। एटीसी टावर आठ मंजिल का बनाया गया है। एटीसी टावर की ऊंचाई 30 मीटर है और निर्माण इस महीने के बाकी दिनों में पूरा हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा एटीसी टावर मार्च तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग फ्लाइट शुरू की जाएंगी।
दो महीने में पूरी होगी टर्मिनल बिल्डिंग
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को बताया कि हवाईअड्डे के पहले फेज को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें से 7,371 करोड़ रुपये अब तक खर्च किए जा चुके हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का काम चल रहा है। अगले दो महीनों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्री टर्मिनल बिल्डिंग का उपयोग कर सकेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.