सड़क सुरक्षा पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में गोष्ठी, डीएम ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ 

Greater Noida : सड़क सुरक्षा पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में गोष्ठी, डीएम ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ 

सड़क सुरक्षा पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में गोष्ठी, डीएम ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ 

Tricity Today | सड़क सुरक्षा पर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में गोष्ठी

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के निर्देश पर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल.वेंकटेश्वरलू और अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ नाटकों और संस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सड़क सुरक्षा का महत्व बताया।

सड़क सुरक्षा के लिए सभी का मांगा सहयोग 
प्रमुख सचिव ने लोगों से सड़क पर धीरे चलने, नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियम पालन से 100% दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। साथ ही उन्होंने बुद्ध के आदर्शों पर चलने की बात भी कही। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियांत्रिकी, शिक्षा और नियम लागू करना जरूरी है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए सभी का सहयोग मांगा।  

विशेषज्ञों ने रखी अपनी बात 
कार्यक्रम में बुलाए गए विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे। समाजसेवी राम कृष्ण गोस्वामी ने गीता के प्रसंग देकर सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। वहीं, अधिकारियों ने नोएडा में सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रस्तुतिकरण दिया। अंत में निवासियों से अपील की गई कि वे सड़क पर नियमों का पालन करें और सतर्क रहें। साथ ही संबंधित विभागों से मांग की गई कि वे सड़कों की मरम्मत और साइनबोर्ड लगवाने पर विशेष ध्यान दें। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी, विश्वविद्यालयों के प्राचार्य, समाज कल्याण अधिकारी और सड़क सुरक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.