अवैध संबंध के चलते 16 बार चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा विक्रम चौहान हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा : अवैध संबंध के चलते 16 बार चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट

अवैध संबंध के चलते 16 बार चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के कोंडली गांव में हुए विक्रम चौहान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच के बाद दो मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिया। बाकी आरोपियों के बारे जांच की जा रही है। 

कब हुई थी हत्या
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 5 जनवरी 2024 को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित कोंडली गांव में विक्रम सिंह चौहान नाम के एक व्यक्ति की हत्या की गई थी। विक्रम सिंह चौहान के शरीर पर कम से कम 15 बार चाकू से वार करके मौत के घाट उतारा गया था। इस मामले में विक्रम के भाई ने पुलिस को शिकायत दी और काफी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

क्यों हुई विक्रम चौहान की हत्या
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच और आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि अवैध संबंध के चलते विक्रम सिंह चौहान की हत्या की गई। विक्रम सिंह चौहान के एक आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसी के चलते उसकी  चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। वारदात से पहले आरोपियों ने मृतक के साथ खेत पर पार्टी की थी और फिर उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.