Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में प्रशासनिक ऑफिस समेत कॉमन फैसिलिटी से जुड़ी चार इमारतों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। फिलहाल इन इमारतों में फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। संभावना है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन इमारतों का लोकार्पण करेंगे।
योगी आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर 2024 में ही सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी का शिलान्यास करने के साथ-साथ मेडिकल डिवाइस पार्क की इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-28 में विकसित हो रहा यह मेडिकल डिवाइस पार्क देश की चिकित्सा तकनीक को नया आयाम देगा।
74 कंपनियों को भूखंड आवंटित, 10 ने शुरू किया निर्माण
प्राधिकरण ने अब तक इस परियोजना के तहत 74 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए हैं। इनमें से 36 कंपनियों ने अपनी लीज डीड पूरी कर ली है। जबकि 10 कंपनियों ने मेडिकल उपकरण निर्माण के लिए अपने उद्योगों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अगले चार वर्षों में यहां उत्पादन प्रारंभ होने की योजना है।
विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा मेडिकल डिवाइस पार्क
मेडिकल डिवाइस पार्क में कैंसर, रेडियोथेरेपी, एंजियोप्लास्टी, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसे उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। यह देश को चिकित्सा उपकरणों के लिए विदेशी निर्भरता से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं जैसे 3डी डिजाइनिंग, रैपिड प्रोटोटाइपिंग, मेकाट्रोनिक्स जोन, सेंसर टेस्टिंग, कौशल विकास केंद्र और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
यहां पर भी तेजी के साथ हो रहा विकास
यमुना सिटी के सेक्टर-33 में 100 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे टॉय पार्क में अब तक 139 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। इनमें से 74 भूखंडों की लीज डीड पूरी हो चुकी है। शेष आवंटियों को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह सेक्टर-29 में 175 एकड़ में विकसित हो रहे अपैरल पार्क में गारमेंट्स से जुड़ी कंपनियां स्थापित हो रही हैं। अब तक 149 भूखंडों का आवंटन किया गया है। जिनमें से 76 भूखंडों की लीज डीड पूरी हो चुकी है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ का बयान
सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया, "मेडिकल डिवाइस पार्क की इमारतें लगभग तैयार हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री को लोकार्पण के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। इससे यमुना सिटी में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और हजारों करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा।"