Tricity Today | अब्दुल रकीब, 38 हजार रुपए के नकली नोट बरामद
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने नकली नोट बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि यह आरोपी काफी समय से गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत एनसीआर की विभिन्न मार्केट में नकली नोट चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 38 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली नोट छापने वाली मशीन, कंप्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किया है।
बिहार का रहने वाला है अब्दुल रकीब
बादलपुर कोतवाली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने अब्दुल रकीब नामक एक युवक को गिरफ्तार किया अब्दुल मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल गाजीपुर में रह रहा था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो अहम जानकारी हाथ लगी। पता चला है कि यह युवक काफी समय से गौतमबुद्ध नगर समेत विभिन्न बाजारों में नकली नोट चला रहा था।
यूपी एसटीएफ और इंटेलिजेंस टीम भी कर सकती है पूछताछ
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मामला गंभीर होने पर यूपी एसटीएफ और इंटेलिजेंस टीम को केस सौंपा जा सकता है।
'फर्जी' वेब सीरीज में क्या है
आपको बता दें कि हाल ही में मशहूर फिल्मी अभिनेता शाहिद कपूर की एक वेब सीरीज आई है। जिसका नाम 'फर्जी' है, फर्जी में भी शाहिद कपूर नकली नोट बनाता है। ठीक उसी तरीके से ग्रेटर नोएडा में अब्दुल रकीब ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है।