शिखर धवन करेंगे जीतो गेम्स का उद्घाटन, देश के 700 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, विजेता को मिलेगी लाखों की स्पॉन्सरशिप

ग्रेटर नोएडा : शिखर धवन करेंगे जीतो गेम्स का उद्घाटन, देश के 700 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, विजेता को मिलेगी लाखों की स्पॉन्सरशिप

शिखर धवन करेंगे जीतो गेम्स का उद्घाटन, देश के 700 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, विजेता को मिलेगी लाखों की स्पॉन्सरशिप

Tricity Today | प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 26 मई से लेकर 29 मई तक गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इन गेम्स का आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा किया जा रहा है। जिसमें आईटीओ नेशनल गेम्स और जीतो प्रीमियर लीग की मेजबानी कर रहा है। इन गेम्स में पूरे देश के 700 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इन गेम्स का उद्घाटन भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन फीता काटकर करेंगे। 

जीतो नई दिल्ली चैप्टर कर रहा पीएम मोदी का सपना साकार
जीतो नई दिल्ली चैप्टर के चैयरमेन विक्रम जैन ने बताया कि हमारी संस्था फिटनेस और स्पोर्ट्स पर ज्यादा जोर देती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में खेलो इंडिया का नारा दिया था। हमारा लक्ष्य पीएम मोदी के सपनों को साकार करके बच्चों को ऊंचाई तक पहुंचाना है। हम अपने लक्ष्य के तहत जैन समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इससे जैन समाज के बच्चों को ना सिर्फ नेशनल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश और समाज का नाम रोशन करने का मौका मिलता है।

देश के 700 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 
विक्रम जैन ने आगे बताया कि 26 मई से लेकर 29 मई 2022 तक आईटीओ नेशनल गेम्स और जीटो प्रीमियर लीग द्वारा गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे देश के करीब 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह सभी खिलाड़ी अपने-अपने जनपद और क्षेत्र में चुने हुए खिलाड़ी हैं। अब पूरे देश के चुने हुए खिलाड़ियों के बीच मैच का आयोजन किया जाएगा। जीतने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।

एनसीआर के 45 बच्चे लेंगे हिस्सा
उन्होंने बताया कि इन गेम्स में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के 45 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इन गेम्स में जीतने वाले बच्चों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मुंबई की लक्ष्य संस्था को जीतो द्वारा आयोजित गेम्स में चैंपियन बने खिलाड़ियों को भेजा जाएगा। 

विजेताओं को 2 से 10 लाख की स्पॉन्सरशिप मिलेगी
मयूर जैन ने बताया कि नार्थ जोन और नई दिल्ली चैप्टर मिलकर ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। नार्थ जोन के सेक्रेटरी प्रवीन राका ने बताया कि जीतो के पूरे देश में 70 चैप्टर हैं, जिसमें से 700 बच्चे भाग ले रहे हैं। जिसमें विनर और रनर शामिल हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता से अच्छे खिलाड़ियों को 2 लाख से 10 लाख तक स्पॉन्सरशिप दिया जाएगा। क्रिकेट के लिए 30 लाख का स्पान्सरशिप दिया जा रहा है। लक्ष्य एनजीओ की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि बच्चों का इंटरनेशन गेम का रास्ता आसान हो सके। 

यह लोग मचाएंगे धूम
उन्होंने बताया कि 27 मई शाम 7-10 फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसका लीड चित्रांगदा सिंह करेंगी। 28 मई को म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैलाश खेर अपने गायन से धूम मचाएंगे। इसी के साथ दोपहर सोनू शर्मा मोटिवेशन स्पीकर खिलाडियो को प्रोत्साहित करेंगे। 29 मई कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर शामिल होगें। 

क्रिकेटर शिखर धवन करेंगे उद्घाटन
राजेश जैन कन्विनियर (प्रवक्ता) ने बताया कि जीतो प्रिमियर लीग में आठ टीमें खेलने के लिए पूरे भारत से आ रही हैं, जिसमें क्रिकेटर शिखर धवन आ रहे हैं। जीतो एक अभियान हैं शिक्षा, धर्म, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। प्रधानमंत्री का विजन खेलो इंडिया के तहत जैन कम्युनिटी भी आगे आ रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समुदाय के लोग खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान विक्रम जैन, बजरंग बोहरा, प्रवीण रांका, नार्थ जोन चैप्टर, राजेश जैन प्रवक्ता, मयूर जैन नई दिल्ली चैप्टर, रमन जैन, गुरुग्राम चैप्टर आदि लोग मौजूद रहे।

ये होंगे गेस्ट
इन गेम्स में मुख्य अतिथि अर्जुन मेघवाल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ.महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, क्रिकेटर शिखर धवन, महानिदेशक ईपीसीएच डॉ.राकेश कुमार और हरीश नड्डा मौजूद होंगे।

इन गेम्स का आयोजन होगा
  1. क्रिकेट
  2. टेनिस
  3. टेबल टेनिस
  4. शतरंज
  5. बैडमिंटन
  6. तैरना
  7. एथलेटिक्स

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.