अनुज ने स्नेहा और खुद को क्यों मारा, दुःखद कहानी अनुज की जुबानी, देखिए पूरा 23 मिनट का VIDEO

शिव नादर यूनिवर्सिटी मर्डर एंड सुसाइड केस : अनुज ने स्नेहा और खुद को क्यों मारा, दुःखद कहानी अनुज की जुबानी, देखिए पूरा 23 मिनट का VIDEO

अनुज ने स्नेहा और खुद को क्यों मारा, दुःखद कहानी अनुज की जुबानी, देखिए पूरा 23 मिनट का VIDEO

Tricity Today | शिव नादर यूनिवर्सिटी मर्डर एंड सुसाइड केस

Greater Noida News : गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी (Shiv Nadar University) में छात्र अनुज ने पहले अपनी प्रेमिका स्नेहा चौरसिया की गोली मारकर हत्या की। उसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। अनुज ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने अपनी पूरी आपबीती बताई है। पूरी वजह बयां की है। वीडियो में अनुज ने अपने परिवार, स्नेहा चौरसिया के साथ अपने प्यार, स्नेहा चौरसिया के दो बॉयफ्रेंड और अपनी बहन का जिक्र किया है। आखिर में खुद को ब्रेन कैंसर होने की जानकारी दी है। स्नेहा के परिवार से माफी मांगते हुए भावुक अपील की है।

'मैंने जिंदगी में केवल दर्द झेले, उसने मेरी जिंदगी बदली' 
वीडियो की शुरुआत में अनुज ने कहा, "मैं बहुत अच्छा लड़का था। मैं कभी किसी को फालतू परेशान नहीं करता था। मैं एथलेटिक्स में नेशनल लेवल का खिलाड़ी था। कॉलेज आया तो मुझे एक लड़की मिली। जिसका नाम स्नेहा चौरसिया था, वह थर्ड ईयर में थी। उससे पहले मैंने अपनी लाइफ में काफी दर्द झेले हैं, लेकिन स्नेहा चौरसिया के मेरी लाइफ में आने के बाद सबकुछ बदल गया। मेरी एक बहन थी, जिसकी शादी हो चुकी थी। उनका एक बेटा भी था। मेरी बहन एक अच्छी मां बनना चाहती थी। उसे जला दिया गया। पिछले साल मेरे चाचा की मौत हो गई। उसके पहले मेरी चाची मेरे चाचा को छोड़कर चली गई। साथ में मेरे चाचा के दोनों बेटों को लेकर चली गई। जिसके कारण मेरे चाचा की हार्टअटैक से मौत हो गई।"

'मैंने बोला था, मेरी लाइफ में बहुत दिक्कत है और दर्द है'
नेहा चौरसिया की शुरुआत में मुझसे दोस्ती हुई थी। उसके बाद उसने मुझे प्रपोज किया। प्रपोज करने के लिए टेबल कैंडल भी सजाया था, लेकिन मैंने उसके प्रपोज को एक्सेप्ट नहीं किया था। मैंने बोल दिया कि मेरी लाइफ में बहुत दिक्कत है और दर्द है। मैंने बहुत लोगों को अपनी जिंदगी से जाते हुए देखा है। उसके बावजूद स्नेहा ने मुझसे कहा कि मैं तुमको सच्ची मोहब्बत दूंगी। तुम बहुत अच्छे लड़के हो। जिसके बाद मैंने भी प्रपोज एक्सेप्ट कर लिया।

'वह मुझे चीट कर रही थी, मैं उसे सच्चा प्यार करता हूं'
कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन अचानक उसमें बदलाव होने लगे। मैं समझ नहीं पा रहा था कि आखिरकार स्नेहा को क्या हो गया है? मैंने उससे पूछने का प्रयास भी किया, लेकिन वह कुछ बताती नहीं थी। एक दिन वह रो रही थी, जब मैंने उससे रोने का कारण पूछा। उसने जवाब दिया कि रसोई घर में काम करने वाले आशुतोष पांडेय नामक लड़के से उसकी रिलेशनशिप चल रही थी। अब वह लड़का उसको परेशान कर रहा है। वह मुझको चीट कर रही थी, लेकिन उससे सच्चा प्यार करता था। इसलिए मैंने उसके दुख दर्द को समझा।

'वह मेरी जिंदगी बन गई, इसलिए मैं उसे नहीं छोड़ सकता'
वीडियो में वह आगे कहता है कि स्नेहा मुझे एक साल से धोखा दे रही थी, लेकिन जब मैंने उसकी आंखों में आंसू देखे तो मैंने फिर उसकी मदद की। आशुतोष पांडेय से मैंने उसका पीछा छुड़ाया। उसके बाद वह कहने लगी कि बहुत परेशान हो चुकी है। कुछ समय के लिए घर जाना चाहती है। काफी डिप्रेशन में चली गई है। मैंने कहा ठीक है। जब वह घर से वापस आई तो उसका रवैया बहुत बुरा हो गया था, वह बदल चुकी थी। मेरे दोस्तों से कहती थी कि अनुज मुझे परेशान करता है। मेरे साथ मारपीट करता है। मुझे लात-घूसों से पीटता है। वह रो रोकर मेरे दोस्तों को मेरे बारे में भड़काती थी। एक दिन मुझे पता चला कि नेहा चौरसिया का किसी अन्य लड़के से अफेयर चल रहा है। वह उसके साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए मुझे छोड़ना चाहती है, लेकिन मैं उससे बहुत प्यार करता था। वह मेरी जिंदगी बन चुकी थी। इसलिए मैं उसको नहीं छोड़ना चाहता था। मैं उसके सामने रोया और गिड़गिड़ा लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। उसने मेरे खिलाफ शिकायत भी दे दी।

'यह सिलसिला नहीं चलने दूंगा, कोई तो उसे सजा देगा'
अनुज ने वीडियो में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। मुझे ब्रेन कैंसर है। मेरे पास केवल 2 साल बचे हैं, लेकिन मुझे स्नेहा चौरसिया को सबक सिखाना है। इसलिए मैंने ऐसा किया। वह लगातार मेरे जैसे लड़कों को इस्तेमाल कर रही है। पहला लड़का अंशु था। मैं दूसरा लड़का था। स्नेहा चौरसिया कॉलेज में काम करने वाले एक अन्य युवक आशुतोष पांडेय से रिलेशनशिप में आई। लड़की ने आंसू बहाकर मेरे दोस्तों को मेरे खिलाफ भड़काया। मेरे बाद करण नाम के एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में आ गई। स्नेहा चौरसिया ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुझे इसलिए छोड़ा, क्योंकि वह किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी। अब यह सिलसिला आगे नहीं चलने दूंगा। कोई तो उसे सजा देगा। मैं यह काम करूंगा।

'वह आपकी बेटी कहलाने लायक नहीं, आई एम सॉरी'
वीडियो के आखिर में अनुज ने पहले अपने मम्मी-पापा और फिर स्नेहा के माता-पिता से माफी मांगी है। वह कहता है कि स्नेहा अच्छी लड़की नहीं है। वह आपकी बेटी कहलाने के लायक नहीं है। मेरे मम्मी-पापा भी मुझे माफ कर दें। लोग मुझे डरपोक, मॉन्स्टर या पागल कहेंगे लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। बस मुझे प्यार में धोखा मिला है। जिसकी वजह से मुझे किसी पर भरोसा नहीं होता है। इस तरह की जिंदगी नहीं जी सकता हूं। उसे और दूसरों की जिंदगी खराब करने के लिए नहीं छोड़ सकता हूं। मिली जानकारी के मुताबिक अनुज ने यह वीडियो स्नेहा की हत्या और खुद आत्महत्या करने से पहले बनाया था। उसने यह वीडियो अपने साथियों को भेजा। अब सोशल मीडिया पर आ गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.