Greater Noida : नोएडा की ओमैक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसायटी में बवाल करने वाले और महिला को अपमानित करके मारपीट करने वाले श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल किया है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी की ओर से दो वकीलों ने यह एप्लीकेशन दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि वह आज किसी भी वक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण कर सकता है। हालांकि, दूसरी और उसे गिरफ्तार करने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। जिला न्यायालय के चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात है। हर गेट पर तलाशी ली जा रही है।
ट्राईसिटी टुडे ने कल दी थी यह जानकारी
आपको बता दें कि आपके पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल "ट्राईसिटी टुडे" ने रविवार को श्रीकांत त्यागी के विधिक विकल्पों पर चल रही रस्साकशी को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें विस्तार से जानकारी दी थी कि श्रीकांत त्यागी की क्या रणनीति रहेगी? दरअसल, श्रीकांत त्यागी शनिवार और रविवार को 2 दिन लगातार अवकाश होने के चलते फरार चल रहा था। वह किसी भी सूरत में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ना चाहता है। उसके वकीलों ने पहले एंटीसिपेटरी बेल लेने की योजना बनाई थी, लेकिन उसके खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज होते चले गए और पीड़ित महिला की एफआईआर में भी पुलिस ने और धाराएं बढ़ा दी हैं तो अब आत्मसमर्पण ही एकमात्र विकल्प बचा है।
सीजेएम की कोर्ट में दाखिल किया सरेंडर एप्लीकेशन
मिली जानकारी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल किया है। जैसे ही उसके सरेंडर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिली पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि, आज सुबह से ही गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत के चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात किया गया है। अदालत के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस टीम मौजूद हैं। अदालत में दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। पहचान पत्र देखकर प्रवेश दिया जा रहा है।
25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया
तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज हो गई है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति श्रीकांत त्यागी को ढूंढ कर लाएगा, उसको गौतमबुद्ध नगर पुलिस ₹25000 का इनाम देगी। दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। श्रीकांत त्यागी मामले की पूरी रिपोर्ट योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांगी है। अगले 24 घंटे के भीतर इस मामले की पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजनी होगी। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और डीएम सुहास एलवाई को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की रिपोर्ट अगले 24 घंटे के भीतर लखनऊ आ जानी चाहिए।
श्रीकांत त्यागी की मदद करने वालों पर भी होगा एक्शन
श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने वाले अधिकारियों पर गाज गिरेगी। मामला तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट एडीशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश कुमार अवस्थी से मांगी है। जिसके बाद अवनीश कुमार अवस्थी ने नोएडा पुलिस और प्रशासन से इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है। अगले 24 घंटे के भीतर नोएडा पुलिस और प्रशासन को उसकी सुरक्षा को लेकर पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेजनी होगी। इसके अलावा लखनऊ से निर्देश आया है कि श्रीकांत त्यागी की मदद करने वाले अधिकारियों और नेताओं के ऊपर गाज गिरेगी।
गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट, आलोक सिंह ने 12 टीमों का गठन किया
श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 12 टीमों का गठन किया है। यह पुलिस टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना की गई हैं। बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश में रविवार को मिली थी। जिसके बाद नोएडा पुलिस टीम ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई। नोएडा पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से मदद मांगी है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवागमन करने वाले हर एक वाहन की काफी सख्ती से जांच की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के परी चौक, जीरो पॉइंट, रजनीगंधा चौक, कालिंदी कुंज बॉर्डर, नोएडा चिल्ला बॉर्डर और अन्य मार्गो पर पुलिस का सख्त पहरा है।
सोमवार सुबह चला प्राधिकरण का पीला पंजा
तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर सोमवार की सुबह नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर चला है। सोमवार की सुबह दिन निकलते ही नोएडा प्राधिकरण के अफसर पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। सारा अवैध अतिक्रमण गिरा दिया गया है। सोसाइटी के निवासियों ने करीब 3 साल पहले श्रीकांत त्यागी के खिलाफ अतिक्रमण करने की शिकायत दी थी।