सिकंदराबाद का मुद्दा उठाया, बोले- अवैध कॉलोनियों पर कड़ा नियंत्रण हो,  बिजली समस्या पर ध्यान खींचा

सीएम योगी से मिले विधायक लक्ष्मीराज सिंह : सिकंदराबाद का मुद्दा उठाया, बोले- अवैध कॉलोनियों पर कड़ा नियंत्रण हो, बिजली समस्या पर ध्यान खींचा

सिकंदराबाद का मुद्दा उठाया, बोले- अवैध कॉलोनियों पर कड़ा नियंत्रण हो,  बिजली समस्या पर ध्यान खींचा

Tricity Today | सीएम योगी से मिले विधायक लक्ष्मीराज सिंह :

Bulandshahr News : बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर राजधानी लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अपने विधानसभा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस गहन विचार-विमर्श का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करना था।

ये अहम मसले भी उठाए 
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष चार प्रमुख मुद्दे रखे, जो क्षेत्र के विकास में बाधक बन रहे हैं। सर्वप्रथम, क्षेत्र में नवीन सड़क मार्गों के निर्माण एवं वर्तमान सड़कों के जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर बल दिया गया। विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधाओं, निरंतर होने वाली बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। तृतीय, क्षेत्र में बढ़ती अवैध कॉलोनियों पर कठोर नियंत्रण स्थापित करने की मांग की गई। नवनिर्मित आवासीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं, विशेषकर सड़क और बिजली जैसी आधारभूत संरचनाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।

सीएम ने दिया भरोसा 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन समस्याओं को अत्यंत गंभीरता से लिया और शीघ्र ही इनके समाधान का दृढ़ आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति पूर्णत प्रतिबद्ध है। इस बैठक में सिकंदराबाद के मंडल अध्यक्ष त्रिबेश गुप्ता, धर्मेंद्र तेवतिया, सुभाष भाटी, संजय भराना और सोनू शर्मा मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.