Greater Noida : करोड़ों रुपये का सोना और नकदी चोरी का अभी पूरी तरह खुलासा हो भी नहीं पाया कि एक और चोरी ने पूर्वांचल सिल्वर सिटी सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस बार चोरों ने एक इंजीनियर के फ्लैट को निशाना बनाया है।
जानकारी के मुताबिक इंजीनियर सुल्तान अहमद परिवार समेत लखनऊ गए थे। इस दौरान उनके बंद फ्लैट से 20 मई को उनकी पत्नी के आभूषण चोरी हो गए। 25 मई को वारदात की जानकारी के बाद पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सूरजपुर पुलिस ने सोसाइटी में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली हैं। इस फुटेज में पुलिस को तीन संदिग्ध दिखाई दिए हैं जिनका पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह है घटना
लखनऊ के रहने वाले सुल्तान अहमद ने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर हैं। सुल्तान अहमद पूर्वांचल सिल्वर सिटी सोसाइटी-2 के टावर नंबर 13 के फ्लैट नंबर 504 में रहते हैं। 6 मई को सुल्तान अहमद परिवार के साथ लखनऊ गए हुए थे। 25 मई को वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारासामान बिखरा पड़ा है। घर के अंदर जाकर देखा तो उनकी पत्नी के सोने के दो कंगन, एक अंगूठी और कई समान चोर चुरा ले गए थे। उन्होंने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि कपड़े व आर्टिफिशियल आभूषण कमरे में बिखेर कर चलते बने। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली सूरजपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 20 मई की सुबह तीन चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली सूरजपुर प्रभारी अजय कुमार ने बतायाकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि सोसाइटी में रहने वाले किसी व्यक्ति या कर्मचारी ने घटना को अंजाम दिया है।
चोरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनी सिल्वर सिटी सोसाइटी
सितंबर 2020 में सिल्वर सिटी सोसाइटी के टावर नंबर 5 के फ्लैट नंबर 301 से करोड़ों रुपए का सोना और नकदी चोरी हुई थी। इस बात की भनक सोसाइटी में रहने वाले लोगों और उसकी सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड तक को नहीं लगी। एक बार फिर सोसाइटी में हुई चोरी से एक बात साफ है कि चोरों के लिए यह सोसाइटी सॉफ्ट टारगेट बन चुकी है।