स्कोडा पेश करेगी तीन नए मॉडल, इन लग्जरी कारों को देगी टक्कर, जानिए कीमत

Auto Expo 2025 : स्कोडा पेश करेगी तीन नए मॉडल, इन लग्जरी कारों को देगी टक्कर, जानिए कीमत

स्कोडा पेश करेगी तीन नए मॉडल, इन लग्जरी कारों को देगी टक्कर, जानिए कीमत

Google Photo | Symbolic Photo

Greater Noida News : ऑटो एक्सपो 2025 में काफी सारी कई कारों के ऊपर से पर्दा उठने वाला है। इस ऑटो एक्सपो में स्कोडा कंपनी अपनी तीन नई गाड़ी लॉन्च करने जा रही है। ये कारें कई लग्जरी वाहनों को टक्कर देंगी। 

पहली कार : न्यू-जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा अपनी फ्लैगशिप सेडान न्यू-जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब को पहली बार भारत में पेश करेगी। यह कार 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसे शानदार प्रदर्शन क्षमता प्रदान करेगा। इस सेडान को भारत में CBU (Completely Built Unit) रूट के तहत आयात किया जाएगा। जिससे यह सीधे ग्राहकों तक तैयार हालत में पहुंचेगी। इसकी कीमत करीब 54 लाख रुपए होगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

दूसरी कार : न्यू स्कोडा कोडियाक
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा कोडियाक का अपडेटेड वर्शन पेश करने जा रही है। यह नई एसयूवी अपने वर्तमान वर्जन की तुलना में अधिक विशाल और प्रीमियम केबिन के साथ आएगी। इसकी कीमत 45 से 55 लख रुपए के बीच में हो सकती है। 

तीसरी कार : स्कोडा ऑक्टेविया RS
भारतीय बाजार में पहली बार पेश की जाने वाली स्कोडा ऑक्टेविया RS चौथी पीढ़ी का टॉप-एंड मॉडल है। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन होगा। जो 265bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी कीमत भी करीब 55 लाख रुपए हो सकती है। 

और भी गाडियां लॉन्च करेगा स्कोडा
बताया जा रहा है कि एक्सपो में स्कोडा के अन्य मॉडल्स जैसे स्कोडा स्लाविया और स्कोडा एंयाक भी प्रदर्शित किए जा सकते हैं। इनकी कीमतें ₹7.89 लाख से ₹18.69 लाख तक हो सकती हैं। आपको बता दें कि यह ऑटो एक्सपो 2025 इस बार 17 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में लगेगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.