जान्हवी सिंह ने प्रतिभागियों में भरा जोश, इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा

Galgotias University में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 : जान्हवी सिंह ने प्रतिभागियों में भरा जोश, इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा

जान्हवी सिंह ने प्रतिभागियों में भरा जोश, इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा

Tricity Today | स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में जान्हवी सिंह

Greater Noida News : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में चल रहे पांच दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 के चौथे दिन युवा सशक्तिकरण की समर्थक और innovation की कट्टर समर्थक जान्हवी सिंह ने प्रतिभागियों से संवाद किया। यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत के बाद उन्होंने छात्रों के इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का गहन अध्ययन किया।

छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स पर की गहन चर्चा
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. के. मल्लिकार्जुन बाबू, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अवधेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जान्हवी सिंह का स्मृति चिह्न और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जान्हवी सिंह ने छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स पर गहन चर्चा की। एक छात्र टीम ने अपना IoT-आधारित स्मार्ट सिंचाई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, जो मिट्टी की नमी की रियल-टाइम निगरानी और पानी के उपयोग में सुधार पर केंद्रित था।

छात्रों में बढ़ी innovation की भावना
इस अवसर पर अमित ग्रोवर, उदयन मौर्य और सीमा छिल्लर जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी छात्रों के innovation की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। जान्हवी सिंह की यह यात्रा गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लिए प्रेरणादायक साबित हुई। उनके मार्गदर्शन ने छात्रों में innovation की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.